IPL 2025 Points Table: टॉप 2 में पहुंचा पंजाब, LSG को 7वें नंबर पर खिसका, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में लड़ाई
डबल हेडर मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सिर्फ 1 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को बनाए रखा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई।
Points Table, Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब भी ‘अगर-मगर’ की स्थिति में बनी हुई है। बाकी बची सात टीमों के बीच टॉप 4 में जगह बनाने के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सिर्फ 1 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को बनाए रखा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई।
रैंक
टीम
मैच
जीत
हार
बेनतीजा
अंक
नेट रन रेट (NRR)
1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
11
8
3
0
14
+0.421
2
पंजाब किंग्स (PBKS)
11
7
3
1
13
+0.345
3
मुंबई इंडियंस (MI)
11
7
4
0
14
+0.267
4
गुजरात टाइटंस (GT)
10
7
3
0
14
+0.111
5
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
10
6
4
0
12
+0.201
6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
11
5
5
1
11
-0.249
7
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
11
5
6
0
10
-0.189
8
राजस्थान रॉयल्स (RR)
12
3
8
1
6
-0.718
9
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
11
3
8
0
6
-1.192
10
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
11
2
9
0
4
-1.117
पंजाब किंग्स के 11 मैचों में सात जीत और एक बेनतीजा मुक़ाबले के साथ 13 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं 11 मैचों में आठ जीत और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले स्थान पर है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) 11 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं गुजरता टाइटंस (GT) के भी 10 मैच में 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वह चौथे स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के लिए आईपीएल का दूसरा फेस अच्छा नहीं रहा है। वह 10 मैचों में 6 जीतकर 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में 11 अंक और -0.249 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच जीते हैं और एक बेनतीजा रहा है। लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैचों में पांच मैच जीते हैं। वहीं 10 अंक के साथ सातवें पायदान पर स्थित है
राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 8 में हार और 3 में जीत 6 अंक- 0.718 रनेरेट के साथ आठवें पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक और -1.192 रनरेट के साथ 9वें स्थन पर मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.117 रनरेट के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर स्थित है।
Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table: टॉप 2 में पहुंचा पंजाब, LSG को 7वें नंबर पर खिसका, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में लड़ाई