scriptMI vs DC Weather Update: आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स मैच में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मैच धुला तो किसे होगा फायदा | MI vs DC Weather Update Heavy Rain Alert in Wankhede Stadium Mumbai During Mumbai Indians vs Delhi Capitals Match IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs DC Weather Update: आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स मैच में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मैच धुला तो किसे होगा फायदा

MI vs DC Weather Update: आईपीएल 2025 में आज बुधवार को वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच अहम मैच खेला जाएगा। लेकिन प्‍लेऑफ के लिहाज से दोनों के लिए महत्‍वपूर्ण इस मुकाबले के रद्द होने के आसार हैं। जानें आज मुंबई के मौसम का हाल।

भारतMay 21, 2025 / 08:32 am

lokesh verma

MI vs DC Weather Update

MI vs DC Weather Update: मुंबई का वानखेड़े स्‍टेडियम। (फोटो सोर्स: ANI)

MI vs DC Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 63वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा, जिनमें से एक टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करेगी। ऐसे में एमआई और डीसी दोनों के लिए ही ये मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है। लेकिन इससे पहले मुंबई के मौसम को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगर मैच बारिश से रद्द हुआ तो मुंबई या दिल्‍ली कौन सी टीम को फायदा मिलेगा? आइये आपको भी बताते हैं। 

संबंधित खबरें

85 प्रतिशत बारिश के आसार

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की 85 प्रतिशत संभावना जताई है। अब इस बात पर अनिश्चितता है कि मैच होगा भी या नहीं? इसके साथ ही डीएलएस सिस्टम समीकरण में आ गया है। मुंबई पहले ही एक बार जीटी के खिलाफ मौसम के विपरीत खेल चुका है, जब कटऑफ समय से कुछ मिनट पहले बारिश रुक गई थी, जिससे डीएलएस का लाभ नहीं मिल सका था।

मुंबई इंडियंस का गणित

मैच बारिश से रद्द हुआ तो मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स दोनों का ही समीकरण बेहद दिलचस्‍प हो जाएगा, क्‍योंकि इन दोनों टीमों को ही पंजाब किंग्‍स के खिलाफ एक-एक मैच खेलने हैं, जो कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले जाने हैं। मैच रद्द होने पर मुंबई इंडियंस को ज्‍यादा फायदा हो सकता है, क्‍योंकि उसका एक अंक ज्‍यादा है।
वह 14 अंक के साथ फिलहाल चौथे पायदान पर है। मैच धुलने पर उसके 15 अंक हो जाएंगे और वह पंजाब से हार भी जाती है तो भी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती है, क्‍योंकि उसका नेट रन रेट काफी अधिक है। मुंबई का नेट रन रेट सबसे ज्‍यादा +1.156 का है।
यह भी पढ़ें

एमएस धोनी ने वैभव को दी बधाई तो सूर्यवंशी ने माही के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के समीकरण 

वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो उसका मुंबई के खिलाफ मैच रद्द होने पर प्‍लेऑफ में पहुंचने के चांस न के बराबर हैं, क्‍योंकि इसके बाद दिल्‍ली की टीम पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत दर्ज कर भी लेती है तो वह 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी और ऐसे में नेट रन रेट मुंबई से कम होने पर वह बाहर हो सकती है। दिल्‍ली का नेट रन रेट फिलहाल +0.260 का है। ऐसे में उसे पंजाब के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और मुंबई के पंजाब से बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs DC Weather Update: आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स मैच में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मैच धुला तो किसे होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो