पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म दुनिया के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचकों का सामना करना पड़ा है। लेकिन बाबर वक़्त आने पर तेज बल्लेबाजी से मैच को पलटने की ताकत रखते हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हाशिम अमला की बराबरी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ बाबर ने 52 गेंद में 46 रन की अहम पारी खेली थी।
पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में उनकी लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी थी। रिजवान स्पिन बहुत अच्छी खेलते हैं और बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं। ट्राई नेशन सीरीज के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। जिसकी मदद से पाकिस्तान ने सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ किया था।
सलमान अली आगा बल्लेबाज के साथ – साथ स्पिन गेंदबाज भी हैं। सलमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुक़ाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 42 रन ठोके थे। सलमान भी स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं और उनके खिलाफ बड़े शॉट लगाने से नहीं हिचकते।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कई बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। अफरीदी अपनी पेस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज इनके सामने संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुक़ाबले में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और जमकर कुटाई भी हुई थी। लेकिन अफरीदी वापसी कर सकते हैं और भारतीय बल्लेबाजों का सिर दर्द बढ़ा सकते हैं।
खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने मात्र 38 गेंद पर अर्धशतक ठोका था। यह चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक था। खुशदिल नीचे आकर भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार कर सकते हैं।