scriptPBKS vs KKR: IPL के सबसे लो स्‍कोरिंग मैच में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, मुकाबले में लगी रिकॉर्ड की झड़ी | Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders match record in ipl 2025 Yuzvendra Chahal | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs KKR: IPL के सबसे लो स्‍कोरिंग मैच में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, मुकाबले में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

PBKS vs KKR Match Record: IPL 2025 में केकेआर के खिलाफ लो स्‍कोरिंग मैच में पंजाब किंग्‍स ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। इस मैच में जहां युजवेंद्र चहल ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

भारतApr 16, 2025 / 09:56 am

lokesh verma

PBKS vs KKR Match Record: आईपीएल 2025 का 31वां मैच मंगलवार को मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में महज 111 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई। पंजाब ने 16 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस मैच के हीरो रहे युजवेंद्र चहल ने चार विकेट हॉल के साथ दो खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड पर-

आईपीएल में सबसे ज़्यादा 4-प्लस विकेट हॉल

8 – युजवेंद्र चहल
8 – सुनील नरेन
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कगिसो रबाडा
5 – अमित मिश्रा

यह चहल का केकेआर के खिलाफ तीसरा 4-प्लस विकेट हॉल था, जो किसी गेंदबाज़ द्वारा आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लिया गया सबसे ज़्यादा है।

आईपीएल में दोनों टीमों के ऑल-आउट होने के मामले (कुल न्‍यूनतम स्‍कोर)

180 – केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2017
205 – एमआई बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
206 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, मुल्लानपुर, 2025
314 – एमआई बनाम केकेआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2024
316 – डेक्कन चार्जर्स बनाम आरआर, नागपुर, 2010
यह भी पढ़ें

मैं दोषी हूं… पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद छलका केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का दर्द

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

36 – सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस
35 – उमेश यादव बनाम पीबीकेएस
33 – ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई
33 – मोहित शर्मा बनाम एमआई
33 – युजवेंद्र चहल बनाम केकेआर
32 – युजवेंद्र चहल बनाम पीबीकेएस
32 – भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर

आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव

111 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, मुल्लांपुर, 2025
116/9 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 – एसआरएच बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
119/8 – पीबीकेएस बनाम एमआई, डरबन, 2009
119/8 – एसआरएच बनाम पीडब्ल्यूआई, पुणे, 2013

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs KKR: IPL के सबसे लो स्‍कोरिंग मैच में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, मुकाबले में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो