रिकलटन ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (24) रन बनाये। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 114 रनों की अवजित साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 76) रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदो में छह चौके और पांच छक्के लगाते हुए ) नाबाद (68) रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस की आठ मैचों में चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ छठें पायदान पर पहुंच गई है।
इससे पहले आज यहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रचिन रविंद्र (पांच) रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने शेख़ रशीद के साथ 41 रनों की साझेदारी की।
सातवें ओवर में दीपक चाहर ने आयुष म्हात्रे (32) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मिचेल सैंटनर ने शेख रशीद (19) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा। उन्हे जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। शिवम दुबे ने 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से (50) रनों की पारी खेली। एमएस धोनी (चार) को भी बुमराह ने आउट किया।
रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। जेमी ओवर्टन (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिये। अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।