scriptMI vs CSK: रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया | Rohit sharma and suryakumar Yadav fifty helped Mumbai Indians to beat Chennai super kings by 9 wickets in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs CSK: रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन रोहित और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट लिए शतकीय साझेदारी की जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारतApr 20, 2025 / 11:34 pm

Siddharth Rai

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2025: रोहित शर्मा (नाबाद 76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। 177 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 63 रन जोड़े। सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने रिकलटन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

संबंधित खबरें

रिकलटन ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (24) रन बनाये। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 114 रनों की अवजित साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 76) रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदो में छह चौके और पांच छक्के लगाते हुए ) नाबाद (68) रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस की आठ मैचों में चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ छठें पायदान पर पहुंच गई है।
इससे पहले आज यहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रचिन रविंद्र (पांच) रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने शेख़ रशीद के साथ 41 रनों की साझेदारी की।
सातवें ओवर में दीपक चाहर ने आयुष म्हात्रे (32) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मिचेल सैंटनर ने शेख रशीद (19) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा। उन्हे जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। शिवम दुबे ने 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से (50) रनों की पारी खेली। एमएस धोनी (चार) को भी बुमराह ने आउट किया।
रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। जेमी ओवर्टन (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिये। अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs CSK: रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो