चोटिल होने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को कहा कि उनका एमआरआई और अन्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी है। वहीं, पीसीबी के एक अधिकारी ने उनकी चोट के बारे में बताया कि उनके टखने में फ्रैक्चर है, जिसे ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।
स्ट्रेचर पर लिटा मैदान से ले जाए गए थे बाहर
क्षेत्ररक्षण करते समय रियान रिकेल्टन के लगाए गए शॉट को रोकने के लिए सईम अयूब ने डाइव लगाया। उसे रोकने की कोशिश के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया था, जिससे उनका पैर मुड़ गया था। वह खड़े होने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच गंवा चुकी पाकिस्तान टीम के लिए सईम अयूब का चोटिल होना किसी झटके से कम नहीं है। फखर जमान की टीम में वापसी संभव
ओपनर के तौर पर सईम अयूब सभी प्रारूपों के लिए पाकिस्तान टीम की पहली पसंद थे, लेकिन अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह फखर जमान टीम में शामिल किए जा सकते हैं। अयूब ऐसे समय चोटिल हुए जब अब्दुल्ला शफीक पहले ही खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। पाकिस्तान के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक फखर जमान ने 82 वनडे मैचों में 46.45 की औसत से 11 शतक और 16 अर्द्धशतकों के साथ 3,492 रन बनाए हैं। टीम में उनकी वापसी से आगामी मुकाबलों से पहले पाकिस्तान का शीर्ष क्रम मजबूत होगा। हालांकि, टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए फखर पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा।