आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम के पांच अंकों में कटौती की है। पाकिस्तान को निर्धारित समय से पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार पाकिस्तान के खाते से पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काटे गये हैं। हालांकि पाकिस्तान WTC से पहले ही बाहर हो चुका है ऐसे में उन्हें इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। नियमों के अनुसार खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार पांच डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इसे स्वीकार कर लिया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि ‘वेस्टइंडीज के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।’ आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम खेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
आईसीसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज नौवें और अंतिम स्थान पर है।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका द्वारा मेहमान टीम पर फॉलो-ऑन लागू करने और दूसरी पारी में उन्हें 478 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने मैच 10 विकेट से गंवा दिया। प्रोटियाज ने सोमवार को बिना कोई विकेट खोए 58 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की और पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई।
तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम 11 जून से लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की गत विजेता है, जिसने 2023 में ओवल में फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था।