विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे: झाझडि़या
भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष और पैरालंपिक खेलों में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझडि़या ने कहा कि सितंबर में होने वाली पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप के कारण कई शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले रहे, क्योंकि वे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी विभिन्न कारणों से बाहर हो गए।
ऊंची कूद में एक खिलाड़ी
पुरुषों की ऊंची कूद टी42 फाइनल में केवल एक खिलाड़ी रामसिंहभाई गोबिंदभाई पढियार ने हिस्सा लिया और शीर्ष स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में दो खिलाड़ी
पुरुष भाला फेंक (एफ33, एफ34) में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उज्बेकिस्तान के ओयबेक इगामनाजारोव 18.05 मीटर के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि भारत के देवर्शी सचान ने 11.34 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से दूसरा स्थान हासिल किया।
100 मीटर दौड़ में तीन धावक
पुरुषों की 100 मीटर (टी11, टी12) में तीन धावकों ने हिस्सा लिया, जिसमें ब्राजील के जोफर्सन मरिन्हो डि ओलिवेइरा ने 11.17 सेकंड के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। भारत के विष्णु (12.39 सेकंडड) और पी राजा मूर्ति (12.94 सेकंड) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।