ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 1930 में खेला गया था पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 1930 में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज को इस टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत फरवरी 1931 में मिली थी। 1930 से लेकर आज तक दोनों देशों के बीच कुल 121 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज को अब तक महज 33 बार ही सफलता मिल सकी है। जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे हैं तो एक टेस्ट टाई रहा है।
पिछले 10 में से 8 टेस्ट जीती ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने आठ में जीत दर्ज की हैं, जबकि वेस्टइंडीज एक ही जीत नसीब हुई है। इस बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमें इस सीरीज के साथ अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट को 159 रन से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन बनाकर 10 रन की मामूली बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अगली पारी में 310 रन बनाए और मेजबान टीम महज 141 रन पर ही समेट दिया।