scriptENG vs IND: हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ का कमाल, इंग्लैंड की तरफ से छठे विकेट के लिए की दूसरी बड़ी साझेदारी | ENG vs IND 2nd Test: Harry Brook, Jamie Smith record second-highest 6th-wicket partnership for England in Tests | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ का कमाल, इंग्लैंड की तरफ से छठे विकेट के लिए की दूसरी बड़ी साझेदारी

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड की तरफ से बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 368 गेंदों का सामना किया और 303 रन जोड़े।

भारतJul 04, 2025 / 10:03 pm

satyabrat tripathi

Harry Brook and Jamie Smith

Harry Brook and Jamie Smith (Photo Credit- England Cricket @X)

ENG vs IND 2nd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक से भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के शानदार शतकों की बदौलत शुरुआती झटके से उबरते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम पर जबरदस्त पलटवार किया।
ब्रूक और स्मिथ की आकर्षक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली।
दरअसल, इंग्लैंड की तरफ से बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 368 गेंदों का सामना किया और 303 रन जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एंड्रूय फ्लिंटॉफ और ग्राहम थोर्प के बीच छठे विकेट के लिए 281 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस तरह इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की।
यह भी पढ़ें

ENG vs IND: अब तक सिमट गई होती इंग्लैंड की टीम, अगर ऋषभ पंत और शुभमन गिल न करते ये बड़ी गलती

इंग्लैंड की तरफ से छठे विकेट के लिए सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के नाम है। दोनों ने 2016 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 399 रन की साझेदारी की थी। यह टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

हैरी ब्रूक ने 158 रन और जैमी स्मिथ ने बनाए 184 रन

हैरी ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने बोल्ड किया। हैरी ब्रूक ने आउट होने से पहले इस पारी के लिए 234 गेंद का सामना किया और 17 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं जैमी स्मिथ 207 गेंद में 21 चौके और 4 छक्के संग 184 रन बनाकर नाबाद रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ का कमाल, इंग्लैंड की तरफ से छठे विकेट के लिए की दूसरी बड़ी साझेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो