मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सोभनेनी मेघना (Sabbhineni Meghana) ने धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि चौथे ओवर में मेघना 13 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और एलिसे पैरी ने मुंब इंडियंस के गेंदबाजी को खूब कुटाई की और 12वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी ओवर में स्मृति 37 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गईं।
ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेली तो एलिसे पैरी गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहीं तो जॉर्जिया वरेहम ने सिर्फ 10 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन कूट दिए। इस दोनों की आखिरी ओवरों में तेजजर्तार पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवर में 199 रन तक पहुंचा दिया। हैली मेथ्यूज ने मुंबई की ओर से शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
नेट ब्रंट ने खेली शानदार पारी
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नेट ब्रंट ने मोर्चा संभाला और बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने एक छोर तो संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। 15वें ओवर में ब्रंट 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सजीवन साजना ने कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की सारी उम्मीदें टूट गईं और मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 188 रन ही बना सकी।