scriptWPL 2025 Mini Auction Live Streaming: कल लगेगी खिलाड़ियों की बोली, जानें कब और कहां देख सकते हैं मिनी ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग | WPL Mini Auction 2025: Live streaming Date, time, venue, rules and everything else you need to know | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025 Mini Auction Live Streaming: कल लगेगी खिलाड़ियों की बोली, जानें कब और कहां देख सकते हैं मिनी ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग

WPL 2025 के मिनी ऑक्शन की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनल पर ऑक्शन देख सकते हैं।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 04:05 pm

Siddharth Rai

WPL 2025 Mini Auction: वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन कल यानि रविवार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल मिलाकर 120 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांच फ्रेंचाइजी ऑक्शन का हिस्सा होंगी। नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट देशों की तीन उभरती हुई प्रतिभाएं शामिल हैं। इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जिसमें 9 भारतीय और 21 विदेशी खिलाड़ी हैं। जबकि 90 अनकैप्ड हैं, जिनमें 82 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।

संबंधित खबरें

अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी कोर टीमों को बनाए रखने के साथ, केवल 19 स्लॉट खुले हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 5 स्लॉट शामिल हैं। इस साल की नीलामी में प्रमुख खिलाड़ियों में तेजल हसबनीस, स्नेह राणा, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गार्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनियल गिब्सन (इंग्लैंड) शामिल हैं, साथ ही कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
WPL Mini Auction 2025: कब आयोजित होगा डबल्यूपीएल 2025 का जाएगा मिनी ऑक्शन?
डबल्यूपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर यानि रविवार को आयोजित किया जाएगा।

WPL Mini Auction 2025: कहां आयोजित किया जाएगा डबल्यूपीएल 2025 का जाएगा मिनी ऑक्शन?
डबल्यूपीएल 2025 का मिनी बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।
WPL Mini Auction 2025: कब आयोजित किया जाएगा डबल्यूपीएल 2025 का जाएगा मिनी ऑक्शन?
डबल्यूपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

WPL Mini Auction 2025: डबल्यूपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा?
डबल्यूपीएल 2025 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनल पर ऑक्शन देख सकते हैं।
WPL Mini Auction 2025: फोन या लैपटॉप पर कैसे लाइव देख सकते हैं डबल्यूपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन?
डबल्यूपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप ऑक्शन से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
WPL Mini Auction 2025: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा ऐप पर मिनी ऑक्शन का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मिनी ऑक्शन देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में देख सकते हैं।
फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध पर्स:
दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपये
यूपी वारियर्स – 3.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 3.25 करोड़ रुपये

#WPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025 Mini Auction Live Streaming: कल लगेगी खिलाड़ियों की बोली, जानें कब और कहां देख सकते हैं मिनी ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो