scriptफोरलेन के पहले 24 करोड़ खर्च कर रिपेयर हो रहा जबलपुर मार्ग, लोगों को राहत | Damoh Jabalpur road is being repaired by spending 24 crores before the four lane, people get relief | Patrika News
दमोह

फोरलेन के पहले 24 करोड़ खर्च कर रिपेयर हो रहा जबलपुर मार्ग, लोगों को राहत

एमपीआरडीसी से एनएचएआई ने रोड ले लिया है हैंडओवर, जल्द जारी होगा डीपीआर

दमोहFeb 07, 2025 / 07:05 pm

Samved Jain

damoh jabalpur road

damoh jabalpur road

दमोह. दमोह-जबलपुर रोड के नेशनल हाइवे घोषित होने और इस पर फोरलेन का काम शुरू होने के सपने देख लोगों को फिलहाल सब्र करना होगा, क्योंकि अभी जो तैयारी एनएचएआइ कर रहा है, उसके अनुसार दो से तीन साल और इसी सड़क के भरोसे ही दमोह-जबलपुर रोड चलने वाला है। फोरलेन के पहले २४ करोड़ में होने वाला रिपेयर का काम जारी है। जिससे अब इस मार्ग पर लोगों को राहत है। हालांकि, अभी काम जारी है।
दरअसल, दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे मार्ग को एमपीआरडीसी से एनएचएआई ने हैंडओवर ले लिया है। जिससे उसके पहले रिपेयर टेंडर का काम भी चलने लगा है। जबकि एमपीआरडीसी की २०२१ में ८२ करोड़ के रिपेयर की गारंटी अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि, लोगों के लिए राहत इसी बात का है कि रोड की रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है। अभाना से जबेरा के बीच तेजी से काम चल रहा है। जबकि दमोह से अभाना के बीच अधिकांश काम होना बताया गया है।
  • २ साल से अटका फोरलेन प्रोजेक्ट
    २०२२ में स्वीकृत दमोह-जबलपुर फोरलेन के प्रोजेक्ट को २०२४ में गति मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एमपीआरडीसी की लापरवाही के चलते प्रक्रिया अटकी हुई है। ऐसे में फोरलेन का प्रोजेक्ट डीपीआर पर अटका हुआ है। जिसे टेंडर प्रक्रिया तक पहुंचने में दो साल से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। ऐसे में एनएचआइ इसे २०२७ का प्रोजेक्ट मानकर चल रही है। हालांकि, अब एनएचएआई के हैंडओवर रोड होने के कारण जल्द ही इसकी मंजूरी आ सकती है।
  • शहर के बीच की सड़क का सुधार नहीं
    एसपीआरडीसी ने सागर से जबलपुर तक सड़क दो हिस्सों में बनाई थी। जिसमें करीब १० किमी मार्ग शहर के बीच से भी निकला हुआ है। नए रिपेयरिंग के कार्य के तहत इसे नहीं जोड़े जाने की बात कही जा रही है। जिससे शहर के बीच खराब हो चुकी एमपीआरडीसी की सड़क का रिपेयर नहीं होर हा है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर में भी कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं।
    वर्शन
    दमोह-जलबपुर मार्ग हैंडओवर हो गया है। सड़क पर तेजी से रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जल्द ही फोरलेन के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
    भागेश मनवर, डिप्टी मैनेजर एनएचएआइ
फैक्ट फाइल
  • १०० किमी है दमोह-जबलपुर रोड की दूरी।
  • २०२२ से स्वीकृत है नेशनल हाइवे।
  • २०२४ अगस्त में एनएचआइ को हैंडओवर करने के सीएम ने दिए थे निर्देश।
  • २४ करोड़ में हो रहा है रिपेयर कार्य

Hindi News / Damoh / फोरलेन के पहले 24 करोड़ खर्च कर रिपेयर हो रहा जबलपुर मार्ग, लोगों को राहत

ट्रेंडिंग वीडियो