scriptDausa News: भजनलाल सरकार ने सौगातों से भर दी दौसा जिले की झोली, जानें बजट में क्या-क्या मिला? | big announcement for dausa in rajasthan budget 2025 | Patrika News
दौसा

Dausa News: भजनलाल सरकार ने सौगातों से भर दी दौसा जिले की झोली, जानें बजट में क्या-क्या मिला?

Dausa News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट में दौसा जिले की झोली सौगातों से भर दी। जिले के लिए सड़कों से लेकर चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में अहम घोषणाएं हुई हैं।

दौसाFeb 20, 2025 / 09:34 am

Anil Prajapat

Chand-Bawri
दौसा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट में दौसा जिले की झोली सौगातों से भर दी। उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए जैसे ही घोषणाएं शुरू की तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बन गया। बजट में दौसा जिले के लिए सड़कों से लेकर चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में अहम घोषणाएं हुई हैं।
बांदीकुई क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आभानेरी को विकास किया जाएगा। वहीं मेहंदीपुर बालाजी में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बायपास की डीपीआर बनेगी। महुवा के कॉलेज को स्नातक से स्नातकोत्तर (पीजी) में क्रमोन्नत कर दिया है। इससे क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा मिल सकेगी। बांदीकुई व बसवा में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सीवरेज या ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जाएगा। चिकित्सा, बिजली, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व कृषि क्षेत्र में हुई घोषणाओं का लाभजिले के लोगों को भी
मिलेगा।

महुवा अव्वल, दौसा-सिकराय विधानसभा क्षेत्र पीछे रहा

बजट में जिन विधानसभा क्षेत्रों का नाम लेकर घोषणाएं हुई हैं, उनमें महुवा आगे रहा है। महुवा को सीधे तौर पर 7 सौगात मिली हैं। वहीं सबसे कम मात्र 3-3 घोषणाएं दौसा व सिकराय को लेकर बजट में नजर आई हैं। दूसरे नंबर पर लालसोट में 6 तथा बांदीकुई 5 घोषणाएं हैं। हालांकि प्रदेश स्तर की कई घोषणाओं का फायदा सभी क्षेत्रों को मिलेगा। गौरतलब है कि महुवा, लालसोट बांदीकुई व सिकराय में भाजपा के विधायक हैं तथा दौसा में विधायक कांग्रेस से है।
यह भी पढ़ें

‘पत्रिका रक्षा कवच’ अभियान का दिखा असर, राजस्थान बजट में साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए 350 करोड़ आवंटित

बजट में दौसा जिले के लिए हुई ये घोषणाएं

-महुवा के टूडियाना, समलेटी तथा सिकराय के भांडारेज व श्यालावास में 3.3 केवी जीएसएस
-महुवा में स्टेट हाइवे 22 से करीरी-भैरोजी वाया पथवारी जोधपुर गाय तक 10 किलोमीटर सडक लागत 6 करोड़
-लालसोट के स्टेट हाइवे 24 से हेमल्यावाला वाया भयपुर का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण 17 किमी तक 20 करोड़
-लालसोट में कल्लावास से सोनड़ 15 किमी सडक 15 करोड़ लागत
-लालसोट शहरी गौरव पथ का सीसी सड़क उन्नयनीकरण 2 किमी लागत 8 करोड़
-भाडीती से बस्सी वाया लालसोट तूंगा से चौड़ाईकरण एवं सुवदीकरण 16.60 किमी लागत 13.28 करोड़
-प्रत्येक विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य
-बांदीकुई में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधी कार्य
-दौसा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी कार्य
-नगर परिषद में घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों पर व्हीकल ट्रेकिंग
-सिस्टम लगाने तथा कंट्रोल कमांड सेंटर का निर्माण कर राज्य स्तर पर जोड़ना
-दौसा में निर्मित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट से खाद का उत्पादन होगा उसका संचालन शुरू होगा
-बांदीकुई और बसवा में सीवरेज एवं ड्रेनेज संबंधित कार्य
-महुवा के समलेटी में औद्योगिक क्षेत्र
-हैरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ऑइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में आभानेरी का विकास
-मेहंदीपुर बालाजी में आने वाले श्रद्धालुओं तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अत्याधिक भीड़ व यातायात संबंधी समस्या से -राहत दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की फेसिबिलिटी रिपोर्ट एवं डीपीआर
-रूरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आभानेरी को विकसित किया जाएगा
-महुवा कॉलेज यूजी से पीजी में कमोन्नत

-जिला अस्पताल में डायबिटिक क्लीनिक
-टीबी मुक्त के लिए प्रत्येक सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन,
-टू नॉट सीबी नॉट मशीन की उपलब्धता
-हिमोडायलिसिस के लिए जिला चिकित्सालय में 10 बेड
-जिला अस्पताल में डे केयर सेंटर
-महुवा के सालमपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
-जिला चिकित्सालय महुवा में बेड क्षमता वृद्धि
-जयपुर-आगरा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने के लिए सडक सुधार कार्य होंगे
-प्रत्येक ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्र
-बीसलपुर बांध से बाणगंगा व रूपारेल नदी को जोडने की डीपीआर बनेगी
-लालसोट के रतनपुरा एनिकट मरम्मत कार्य
-दौसा में नि शुल्क भूमि आवंटन कर पीपीपी मोड पर एग्रो पार्क
-रामगढ़ पथवारा में कृषि उपज मंडी
-10 लाख रुपए से प्रत्येक विधानसभा में विधायक जनसुनवाई केंद्र बनेगा
-दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लिंक कर 2 लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे

Hindi News / Dausa / Dausa News: भजनलाल सरकार ने सौगातों से भर दी दौसा जिले की झोली, जानें बजट में क्या-क्या मिला?

ट्रेंडिंग वीडियो