scriptराजस्थान के इस कस्बे में उपतहसील होने के बाद भी नहीं बैठता नायब तहसीलदार, ग्रामीणों को 15 KM दूर भटकना पड़ रहा | Despite being a sub-tehsil in this town of Rajasthan, the Naib Tehsildar does not sit, the villagers have to wander 15 KM away | Patrika News
दौसा

राजस्थान के इस कस्बे में उपतहसील होने के बाद भी नहीं बैठता नायब तहसीलदार, ग्रामीणों को 15 KM दूर भटकना पड़ रहा

गीजगढ़ कस्बे में उपतहसील होने के बाद भी नायब तहसीलदार नहीं होने से ग्रामीणों को 15 किलोमीटर दूर भटकना पड़ रहा है।

दौसाFeb 21, 2025 / 07:32 pm

Santosh Trivedi

गीजगढ़ उप तहसील

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे में उपतहसील होने के बाद भी नायब तहसीलदार नहीं होने से ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के लिए सिकराय तहसील कार्यालय में भटकना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए नायब तहसीलदार को गीजगढ़ उपतहसील भवन बैठाने की मांग की है।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों ने बताया कि तात्कालिक सरकार द्वारा गीजगढ़ कस्बे को दो वर्ष पूर्व उपतहसील का दर्ज देने के बाद कस्बे में राजस्व कार्यों के भवन के अभाव के चलते नवीन भवन निर्माण तक औपचारिक व्यवस्था के लिए बांकली बालाजी पर स्थित भवन में उपतहसील कार्यालय की व्यवस्था कर रखी थी।
इससे लोगों को दूरदराज कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ रहा था, लेकिन विगत कुछ माह से नायब तहसीलदार के गीजगढ़ नहीं बैठकर सिकराय होने से ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के लिए 15 किलोमीटर दूर भटकना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल और जिला कलेक्टर देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर नायब तहसीलदार को गीजगढ़ ही लगाने की मांग की है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के इस कस्बे में उपतहसील होने के बाद भी नहीं बैठता नायब तहसीलदार, ग्रामीणों को 15 KM दूर भटकना पड़ रहा

ट्रेंडिंग वीडियो