scriptRajasthan Crime: अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी ने की थी पति की हत्या, 14 दिन बाद ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा | family member had committed the murder due to illicit relations In Dausa | Patrika News
दौसा

Rajasthan Crime: अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी ने की थी पति की हत्या, 14 दिन बाद ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rajasthan Crime News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चौदह दिन पहले युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैं।

दौसाFeb 25, 2025 / 09:58 am

Anil Prajapat

Dausa-Crime-News
बांदीकुई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर करीब चौदह दिन पहले युवक का शव मिलने के मामले में कोलवा थाना पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते बिहार निवासी आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की गोली मारकर हत्या की गई थी। कोलवा पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
कोलवा थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे जीरों प्वाइंट (श्यामसिंहपुरा स्थित एक्सप्रेस वे का जंक्शन पर) एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखने के बाद पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुट गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी साधनों की मदद से मृतक की शिनाख्त आशानंद उर्फ पांडे शर्मा निवासी बिहार के रूप में की।
जिसके बाद में पड़ताल मे पता चला की अवैध संबंधों में बाधा बन रहे आशानंद की गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के जीरों प्वाइंट पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी पनपुरा जिला मोजपुर हाल निवासी गाजियाबाद ने डाल दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

एक्सप्रेस-वे पर युवक का शव मिलने के बाद पुलिस टीम ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी आशानंद उर्फ पांडे शर्मा जयपुर में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से क्षेत्रीय वन अधिकारी की मौत

आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा मृतक के परिवार का सदस्य ही बताया जा रहा हैं। जो कि गाजियाबाद से कार में सवार होकर आया और जयपुर से आशानंद शर्मा उर्फ पांडे को कार में बैठाकर एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की ओर ले गया। जहां एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर आरोपी धर्मेंद्र ने आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
इस पर पुलिस ने गहनता से अनुसंधान कर आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गाजियाबाद से हिरासत में लेकर पूछताछ की। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी अजय सिंह, प्रेमनारायण, समयसिंह, हरिशंकर राजेन्द्रप्रसाद, फूलसिंह, धारासिंह, श्यामलाल, विनेश कुमार, जयसिंह, कमलेश, दशरथ, बलवीर, मनोज शामिल रहे।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Crime: अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी ने की थी पति की हत्या, 14 दिन बाद ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो