scriptराजस्थान में हुआ था भीषण सड़क हादसा, 3 की हुई थी मौत, अब पीड़ित परिवारों को मिलेंगे 1 करोड़ 70 लाख रुपए | Claim of Rs 1 crore 70 lakh passed in Dausa road accident case | Patrika News
दौसा

राजस्थान में हुआ था भीषण सड़क हादसा, 3 की हुई थी मौत, अब पीड़ित परिवारों को मिलेंगे 1 करोड़ 70 लाख रुपए

Rajasthan news: कोर्ट ने मृतक सब इंस्पेक्टर मनीष के परिजनों के पक्ष 1 करोड़ 44 लाख 68 हजार 504 रुपए, राकेश के परिजनों के पक्ष में 11 लाख 14 हजार 88 रुपए एवं प्रभुलाल के परिजनों के पक्ष में 14 लाख 90 हजार 376 रुपए का अवार्ड जारी किया।

दौसाFeb 24, 2025 / 02:05 pm

Rakesh Mishra

car trailer collision

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के लालसोट में करीब साढे़ तीन साल पूर्व एनएच 11 बी पर क्षेत्र के भैरुवास प्याऊ गांव पर हुई एक सड़क दुर्घटना मेें तीन जनों की मौत के प्रकरण में न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण लालसोट ने वाहन बीमा कंपनी के खिलाफ 1 करोड़ 70 लाख 72 हजार 968 रुपए का अवार्ड पारित किया है।

ट्रेलर ने मारी थी टक्कर

मामले को लेकर न्यायालय में परिवादी पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता बाबूलाल हाडा ने बताया कि 14 जुलाई 2021 को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत मनीष मीना निवासी नारौली चौड़ अपने रिश्तेदारों के साथ कार से दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे, मंडावरी थाने के पास भैरुवास प्याऊ गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी, जिसमे मनीष के साथ राकेश व प्रभुलाल की मौत हो गई थी, जिसे लेकर मृतकों के परिजनों की ओर से न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण लालसोट में क्षतिपूर्ति के लिए क्लेम याचिका दायर किया था।
यह वीडियो भी देखें

बीमा कंपनी को आदेश जारी

इस पर न्यायाधीश रीतू चौधरी ने मृतक सब इंस्पेक्टर मनीष के परिजनों के पक्ष 1 करोड़ 44 लाख 68 हजार 504 रुपए, राकेश के परिजनों के पक्ष में 11 लाख 14 हजार 88 रुपए एवं प्रभुलाल के परिजनों के पक्ष में 14 लाख 90 हजार 376 रुपए का अवार्ड जारी करते हुए बीमा कंपनी को एक माह में यह क्षतिपूर्ति राशि अधिकरण के बैंक खाते में मय ब्याज जमा कराने के आदेश प्रदान किए हैं।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में हुआ था भीषण सड़क हादसा, 3 की हुई थी मौत, अब पीड़ित परिवारों को मिलेंगे 1 करोड़ 70 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो