जानिए पूरा मामला
देवरिया सिटी के नगर पालिका रोड सेंटर पुलिस चौकी के रहने वाले बृजेश कुमार गोंड के पैन कार्ड में संशोधन करने के दौरान गलती से दूसरा पैनकार्ड जारी हो गया है। जब वह कार्यालय पहुंचे तो OS के पद पर तैनात अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनसे पैनकार्ड निरस्त करने के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगा।
रिश्वत लेते CBI टीम ने रंगे हाथ दबोचा
जब रकम नहीं मिली तब OS काम में आनाकानी करने लगा। जब कोई चारा नहीं मिला तब बृजेश ने CBI की लखनऊ शाखा में इसकी शिकायत की। इस पर CBI ने गुरुवार को केस दर्ज कर शुक्रवार को देवरिया में एक्टिव हो गई। जैसे ही ओएस ने बृजेश से रुपये लिए, सीबीआई ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।इस दौरान ऑफिस में हड़कंप मच गया। CBI ने सभी एंट्री गेट पर ताला लगा दिया। देर रात तक पूछताछ करने के साथ ही कागजात भी कब्जे में ले लिए।