scriptदेवरिया में CBI की रेड…इनकम टैक्स अधिकारी ऑफिस का OS घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया | Patrika News
देवरिया

देवरिया में CBI की रेड…इनकम टैक्स अधिकारी ऑफिस का OS घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया

देवरिया में शुक्रवार को इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड से हड़कंप मची रही। इस दौरान टीम ने इनकम टैक्स अधिकारी के OS को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

देवरियाFeb 15, 2025 / 07:59 am

anoop shukla

देवरिया में इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड से हड़कंप मच गया। शहर के राघवनगर स्थित आयकर अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को सीबीआई की लखनऊ शाखा की टीम ने रेड कर OS को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रही श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराई, 10 लोगों की मौत

जानिए पूरा मामला

देवरिया सिटी के नगर पालिका रोड सेंटर पुलिस चौकी के रहने वाले बृजेश कुमार गोंड के पैन कार्ड में संशोधन करने के दौरान गलती से दूसरा पैनकार्ड जारी हो गया है। जब वह कार्यालय पहुंचे तो OS के पद पर तैनात अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनसे पैनकार्ड निरस्त करने के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगा।

रिश्वत लेते CBI टीम ने रंगे हाथ दबोचा

जब रकम नहीं मिली तब OS काम में आनाकानी करने लगा। जब कोई चारा नहीं मिला तब बृजेश ने CBI की लखनऊ शाखा में इसकी शिकायत की। इस पर CBI ने गुरुवार को केस दर्ज कर शुक्रवार को देवरिया में एक्टिव हो गई। जैसे ही ओएस ने बृजेश से रुपये लिए, सीबीआई ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।इस दौरान ऑफिस में हड़कंप मच गया। CBI ने सभी एंट्री गेट पर ताला लगा दिया। देर रात तक पूछताछ करने के साथ ही कागजात भी कब्जे में ले लिए।

Hindi News / Deoria / देवरिया में CBI की रेड…इनकम टैक्स अधिकारी ऑफिस का OS घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया

ट्रेंडिंग वीडियो