scriptदेवरिया में नहीं थम रहा है दबंग युवकों का तांडव, पूजा के लिए मंदिर गए युवक को ताबड़तोड़ मारे चाकू | Patrika News
देवरिया

देवरिया में नहीं थम रहा है दबंग युवकों का तांडव, पूजा के लिए मंदिर गए युवक को ताबड़तोड़ मारे चाकू

देवरिया में सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले दबंग युवकों के गैंग पर ताबड़तोड़ पुलिसिया कारवाई के बाद भी मंगलवार को दबंगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।

देवरियाFeb 19, 2025 / 08:47 am

anoop shukla

देवरिया में दबंग युवकों के गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। बीते दिनों लगातार गैंग के युवकों द्वारा हुई अपराधिक घटनाओं के बाद मनबढ़ों के गैंग के सफाए के लिए पुलिस “ऑपरेशन तलाश” अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व तस्वीरों के माध्यम से गैंग के सदस्यों पर नकेल भी कस रही है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में एंटी करप्शन की बड़ी कारवाई, नलकूप विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दबंग युवक चला रहे हैं गैंग, पुलिस चला रही है “ऑपरेशन तलाश”

पुलिस की सख्ती के बाद लार, कोतवाली व मदनपुर थानाक्षेत्रों में कार्रवाई के बाद से गैंग से जुड़े कई सदस्य थाने पहुंच कर माफी मांगे। चौंकाने वाली बात यह है कि भलुअनी व बरियारपुर में इन मनबढ़ युवकों के गैंग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। उनका रील बनाते व स्टंट दिखाते वीडियो व पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो देखकर युवकों को चिन्हित कर कारवाई कर रही है, लेकिन मंगलवार को फिर एक युवक को दबंगों ने खुलेआम चाकू मारकर घायल कर दिया।

पूजा करने मंदिर गए युवक को दबंगों ने मारा चाकू

मंगलवार की सुबह एक युवक को सिर्फ इस बात पर चाकू मार दिया गया क्योंकि की जहां मनबढ़ खड़े थे वहीं अपनी बाइक खड़ी कर मंदिर में पूजा करने चला गया था। इस घटना को तिहाड़ जेल में सजा काट चुके आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घायल युवक भुजौली कालोनी निवासी अजीत सोनकर हनुमान मंदिर पूजा करने पहुंचा था।पुलिस तहरीर के आधार पर चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में नहीं थम रहा है दबंग युवकों का तांडव, पूजा के लिए मंदिर गए युवक को ताबड़तोड़ मारे चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो