CG News: काली मंदिर के पास रोते हुए मिली बच्ची
बालिका ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को सुबह 11 बजे वह कोचिंग क्लास के लिए निकली थी। केनाल रोड में वैन सवार एक व्यक्ति ने इसे जबरदस्ती अंदर बिठाया और फोन पर बात करने लग गया। वैन में 3 बच्चे पहले से बैठे थे। मौका पाकर वह वैन से उतरी और सायकल पकड़कर काली मंदिर की ओर चली गई। काली मंदिर के पास बच्ची को राहगीरों ने रोते देखा तो उनके घर वालों को सूचना दी गई। बच्ची अपने ननिहाल में रहती है। सूचना पाकर बच्ची की नानी और मौसी मौके पर पहुंची। इधर पुलिस जब केनाल रोड लोकेशन पर पहुंची तो वहां कोई वैन या अन्य संदिग्ध चीजें दिखाई नहीं दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी कोई क्लू नहीं मिला। फुटेज में एक लड़की केनाल रोड की ओर जाते दिख रही है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में रिपार्ट दर्ज नहीं किया है। कोई इसे मनगढ़ंत कहानी बता रहा, तो कोई गंभीर मामला बताकर जांच की मांग भी कर रहा। बच्चे की नानी ने बताया कि जब से यह घटना हुई है तब से नातिन सदमे में है। घटना के बारे में पूछते ही रोने लग जाती है। उन्हाेंने बताया कि बच्ची के माता-पिता बागबाहरा क्षेत्र के निवासी हैं।
मामले की जांच कर रहे
एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को अब तक इस घटना में कोई भी क्लू नहीं मिला है। किडनैपिंग जैसी घटना को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं। हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस इसे मनगढ़ंत भी नहीं मान रही।