scriptCG Road Accident: नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला,9 घंटे में 3 दुर्घटना 6 घायल, 2 युवक गंभीर | The series of accidents is not stopping | Patrika News
धमतरी

CG Road Accident: नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला,9 घंटे में 3 दुर्घटना 6 घायल, 2 युवक गंभीर

संबलपुर नेशनल हाइवे में टाटा शोरूम के पहले की है। यहां पर बाइक सवार को बस ने ठोकर मार दी, जिसमें रायपुर निवासी राकेश तिवारी और प्रमोद गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमतरीMar 01, 2025 / 02:27 pm

Love Sonkar

CG Road Accident: नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, 9 9 घंटे में 3 दुर्घटना 6 घायल, 2 युवक गंभीर
CG Road Accident: सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 फरवरी को संबलपुर, मुजगहन और पुरुर के पास हुए सड़क हादसों में 4 बाइक सवार और 2 ट्रक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। संबलपुर के पास हादसे में दोनों को रायपुर रेफर किया गया। मुजगहन के पास हुई घटना में भी दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एक अन्य घटना में पुरुर के पास बस और ट्रक में भिडंत हो गई। इस घटना में ट्रक ड्रायवर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: CG Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, अलग-अलग हादसों 5 लोगो की मौत

पहली घटना संबलपुर नेशनल हाइवे में टाटा शोरूम के पहले की है। यहां पर बाइक सवार को बस ने ठोकर मार दी, जिसमें रायपुर निवासी राकेश तिवारी और प्रमोद गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान ने दोंनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बताए जा रहे हैं, जो धमतरी में काम निबटाकर रायपुर वापस जा रहे थे, तभी महेन्द्र ट्रेवहल्स की बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया।
दूसरी घटना 27 फरवरी की रात 10 बजे मुजगहन के पास हुई। यहां पर ट्रेलर क्रमांक-सीजी-02-एन-6152 और बाइक क्रमांक सीजी-05-एएल-7954 में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार मिथिलेश नेताम लोहरसी और मुकेश यादव देवकोट गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रक्तदान एंबुलेंस और 108 से जिला अस्पताल लाया गया
ट्रक ड्रायवर और साथी का इलाज जारी

तीसरी घटना नेशनल हाइवे में पुरुर के पहले पेट्रोल पंप के पास की है। ट्रक रायपुर से आयरन खाली कर वापस बचेली लौट रहा था तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से जा रही बस को ठोकर मार दी। इससे ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान पहुंचे। पुरुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद ड्रायवर दीपक दुग्गा और साथी ईश्वर सोनी बचेली निवासी को निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज जारी है।

Hindi News / Dhamtari / CG Road Accident: नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला,9 घंटे में 3 दुर्घटना 6 घायल, 2 युवक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो