कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला मुख्य आरोपी
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसमें शहर के वार्ड 16 की कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद शकीला के पुत्र लईक शेख को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, लईक शेख शेयर ट्रेडिंग ऐप का संचालक था। उसने अपने नौकर सहायक जावेद उर्फ राजा पिता रईस निवासी धार और दोस्त फैजान पिता अनवर निवासी धार, आमिर पिता कलीम निवासी धार, इसरार पिता मुतियार निवासी धार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षर से बैंक में खाते खुलवाए।
देशभर से निवेशकों को बनाया शिकार
इन खातों में मुंबई, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल सहित देशभर के करीब 20 शहरों से लोगों को शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर करीब 1 करोड़ 7 लाख 97 हजार 324 रुपए जमा कराए गए। लईक ने पैसों को साथियों के खातों में ट्रांसफर कर चेक-यूपीआइ सहित अन्य माध्यमों से निकाल लिया। जब निवेशकों को शेयर ट्रेडिंग ऐप पर अपने खातों से पैसा गायब मिला, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर पोर्टल पर शिकायत
ठगी का शिकार बने लोगों ने राष्ट्रीय अपराध साइबर पोर्टल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बैंक की सतर्कता से सामने आया मामला
केनरा बैंक की शाखा ने 24 सितंबर 2024 को कोतवाली पर एक शिकायती आवेदन दिया, जिसमें बैंक खाता 120030709974 में 70 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन पर संदेह जताया गया। बैंक ने बताया कि इस खाते में पैसों के स्रोत की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। पुलिस जांच में लईक द्वारा फैजान, आमिर और इसरार के खातों का उपयोग यूल खातों की तरह किया जाना पाया गया।
जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
पुलिस थाना धार के टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग ऐप के नाम पर फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर से बैंक खाते खुलवाकर एक करोड़ से अधिक रुपए जमा कर साइबर ठगी करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।