scriptशेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला मास्टरमाइंड | defrauded of crores by luring profits in share market in dhar mp | Patrika News
धार

शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला मास्टरमाइंड

share market: मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खोलकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।

धारMar 29, 2025 / 12:09 pm

Akash Dewani

defrauded of crores by luring profits in share market in dhar mp
share market: धार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटी कमाई का लालच दिखाकर देशभर में लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। इस गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों के आधार पर बैंक खाते खुलवाए और इनमें शेयर ट्रेडिंग ऐप पर निवेश के नाम लाखों रुपए डलवाए। बाद में ये रकम चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआइ के माध्यम से निकाल ली गई।

कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला मुख्य आरोपी

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसमें शहर के वार्ड 16 की कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद शकीला के पुत्र लईक शेख को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, लईक शेख शेयर ट्रेडिंग ऐप का संचालक था। उसने अपने नौकर सहायक जावेद उर्फ राजा पिता रईस निवासी धार और दोस्त फैजान पिता अनवर निवासी धार, आमिर पिता कलीम निवासी धार, इसरार पिता मुतियार निवासी धार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षर से बैंक में खाते खुलवाए।

देशभर से निवेशकों को बनाया शिकार

इन खातों में मुंबई, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल सहित देशभर के करीब 20 शहरों से लोगों को शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर करीब 1 करोड़ 7 लाख 97 हजार 324 रुपए जमा कराए गए। लईक ने पैसों को साथियों के खातों में ट्रांसफर कर चेक-यूपीआइ सहित अन्य माध्यमों से निकाल लिया। जब निवेशकों को शेयर ट्रेडिंग ऐप पर अपने खातों से पैसा गायब मिला, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें

अप्रैल में इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे 23वीं किस्त के पैसे

साइबर पोर्टल पर शिकायत

ठगी का शिकार बने लोगों ने राष्ट्रीय अपराध साइबर पोर्टल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बैंक की सतर्कता से सामने आया मामला

केनरा बैंक की शाखा ने 24 सितंबर 2024 को कोतवाली पर एक शिकायती आवेदन दिया, जिसमें बैंक खाता 120030709974 में 70 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन पर संदेह जताया गया। बैंक ने बताया कि इस खाते में पैसों के स्रोत की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। पुलिस जांच में लईक द्वारा फैजान, आमिर और इसरार के खातों का उपयोग यूल खातों की तरह किया जाना पाया गया।

जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद

पुलिस थाना धार के टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग ऐप के नाम पर फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर से बैंक खाते खुलवाकर एक करोड़ से अधिक रुपए जमा कर साइबर ठगी करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Dhar / शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला मास्टरमाइंड

ट्रेंडिंग वीडियो