एसपी मेहरड़ा ने भी स्वयं कई दफा टीम को लीड किया। कार्रवाई में थाना पुलिस के साथ डीएसटी, क्यूआरटी और साइबर सेल शामिल रहे। इन्होंने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फिरौती, नकबजनी, पोक्सो जैसे संगीन मामलों में वांछित बदमाशों के ठिकानों पर दबिशें देकर उन्हें धरदबोचा। कार्रवाई के दौरान डेढ़ लाख का एक, 85 हजार हजार का एक, 55 हजार हजार का एक, 35 व 28 हजार का एक-एक बदमाश और 25 हजार के 18 बदमाशों को धरदबोचा। इसमें डेढ़ लाख का इनामी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर शामिल है। इसी तरह इनामी बदमाशों में राजवीर गुर्जर, वीरू उर्फ वीरेन्द्र, बंटी गुर्जर, दारा सिंह, कल्याण सिंह ठाकुर, अजीत सिंह, चंद्रभान उर्फ अट्टा व महेश इत्यादि शामिल हैं।