scriptRanveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल? | Ranveer Allahbadia or Samay Raina who is more educated Indias Got Talent | Patrika News
शिक्षा

Ranveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल?

Ranveer Allahbadia And Samay Raina: India’s Got Latent शो के हालिया एपिसोड में Ranveer Allahbadia ने एक कंटेस्टेंट से बेहद ही आपत्तिजनक सवाल किया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।

भारतFeb 10, 2025 / 12:35 pm

Anurag Animesh

Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia उर्फ BeerBiceps, कॉमेडियन Samay Raina के ‘India’s Got Latent’ के हालिया एपिसोड में आए थे। Ranveer के साथ यूट्यूबर Ashish Chanchlani और कंटेंट क्रिएटर Apoorv Mukhija भी शो में पहुंचे थे। लेकिन इस शो में Ranveer Allahbadia में एक ऐसी बात बोल दी, जिसे लेकर देशभर से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। साथ ही इस तरह के बयान का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। कई बड़े शख्शियतों ने सोशल मीडिया पर लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Ranveer Allahbadia और शो के होस्ट Samay Raina की शैक्षणिक योग्यता कितनी है?
यह खबर पढ़ें:- Parvesh Verma: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं?

कितने पढ़ें-लिखे हैं? | Ranveer Allahbadia Education qualification

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने Electronics and Telecommunications में इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने Dwarkadas J. Sanghvi College of Engineering, Mumbai हासिल की है। रणवीर की स्कूली शिक्षा मुंबई के ही Dhirubhai Ambani International School से हुई है। रणवीर अपने पॉडकास्ट के लिए चर्चा में रहते हैं। यूट्यूब पर उनका पॉडकास्ट काफी पॉपुलर है। इस पॉडकास्ट में राजनीति, सिनेमा, बिजनेस के कई बड़े चेहरे आते रहते हैं।
यह खबर पढ़ें:- इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM

कितने पढ़ें-लिखे हैं? | Samay Raina Education qualification


Samay Raina एक यूट्यूबर हैं। उनके कॉमेडी शो युवाओं में काफी प्रचलित हैं। पिछले कुछ महीनों से यूट्यूब पर उनका एक शो ‘India’s Got Latent’ काफी देखा जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं समय रैना ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। समय ने पुणे के Pune Vidhyarthi Griha’s College of Engineering and Technology से printing engineering की पढ़ाई की है।

Ranveer Allahbadia: क्यों हो रहे हैं वायरल?


India’s Got Latent शो के हालिया एपिसोड में Ranveer Allahbadia ने एक कंटेस्टेंट से बेहद ही आपत्तिजनक सवाल किया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। इस सवाल से खुद शो में मौजूद ऑडियंस के साथ समय रैना भी हैरान रह गए। रणवीर ने कंटेस्टेंट माता-पिता और सेक्स संबंधी सवाल किये। जो काफी आपत्तिजनक था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Hindi News / Education News / Ranveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल?

ट्रेंडिंग वीडियो