RPSC RAS Prelims Result 2025: आरएएस परीक्षा में सफल हुए 21539 कैंडिडेट्स, यहां देखें कटऑफ
RPSC RAS Prelims Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने आरएएस यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यहां देखें परीक्षा के लिए कटऑफ-
RPSC RAS Prelims Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने आरएएस यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें। 2 फरवरी को हुई परीक्षा में करीब 3.75 लाख कैंडिडेट्स शामिल थे। हालांकि, परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 6 लाख के करीब बताई गई थी। वहीं सफल उम्मीदवार की संख्या 21539 है। रिजल्ट के साथ परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। थे। वहीं सफल उम्मीदवार की संख्या 21539 है। रिजल्ट के साथ परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।
आरपीएससी आरएएस परीक्षा में करीब 1680 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। परीक्षा निर्देश के तहत इन्हें अयोग्य ठहराया गया है। दरअसल, नियम था कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में आए 10 प्रतिशत या उससे अधिक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से किसी भी ऑप्शन को नहीं चुनता तो ऐसे अभ्यर्थियों को अयोग्य ठहराया जाएगा।
राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा में पुरुष वर्ग का कटऑफ (RPSC RAS Cut Off)
कैटेगरी
कटऑफ
जनरल (UR)
71.59
जनरल (SA)
65.32
एससी
63.98
एससी (SA)
55.48
एसटी
67.56
एसटी (SA)
46.98
ओबीसी
71.59
एमबीसी
71.59
EWS
71.59
राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा में महिला वर्ग का कटऑफ (RPSC RAS Cut Off)
कैटेगरी
कटऑफ
जनरल (UR)
69.80
जनरल (SA)
62.19
एससी
59.51
एसटी
63.98
एसटी (SA)
42.51
ओबीसी
69.80
एमबीसी
63.98
EWS
69.80
Hindi News / Education News / RPSC RAS Prelims Result 2025: आरएएस परीक्षा में सफल हुए 21539 कैंडिडेट्स, यहां देखें कटऑफ