Met Gala 2025 में Isha Ambani ने पहना Anne Hathaway जैसा हार, असल में है मां नीता अंबानी का
Isha Ambani: Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर इस बार भी ग्लैमर और स्टाइल का जलवा देखने को मिला, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं भारत की फैशन आइकन ईशा अंबानी। ईशा का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, खासकर जब उन्होंने बताया कि ये बेशकीमती हार असल में उनकी मां नीता अंबानी का है।
Isha Ambani: Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर जहां दुनिया भर की हस्तियों ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा, वहीं भारत की बिजनेस वुमन ईशा अंबानी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उनका रॉयल अंदाज न सिर्फ भीड़ में अलग दिखा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गया। ईशा अंबानी का पहनावा जितना शानदार था, उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनके नेकलेस ने बटोरी। जिस नेकलेस को उन्होंने इस इवेंट में पहना, वह अब इंटरनेट पर “हॉट टॉपिक” बना हुआ है। तो आइए जानते हैं उस बेशकीमती हार के पीछे की दिलचस्प कहानी।
Anne Hathaway के हार से तुलना, लेकिन था खास “मां का तोहफा”
Isha Ambani diamond necklaceईशा अंबानी ने जो बेशकीमती नेकलेस पहना, वह देखने में बिल्कुल Ocean’s 8 फिल्म में ऐनी हैथवे द्वारा पहने गए हार जैसा दिख रहा था। लेकिन अंतर यह था कि यह कोई कॉपी या फिल्मी स्टाइल नहीं था । यह हार असल में ईशा की मां नीता अंबानी का था। ईशा ने खुद यह खुलासा किया कि यह उनके फैमिली कलेक्शन का हिस्सा है और उन्होंने खास इस इवेंट के लिए इसे चुना।
Price of Isha Ambani’s Met Gala 2025 necklace उनकी ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक, हर चीज बेहद रॉयल और एलिगेंट थी। हार की डिजाइन क्लासिक यूरोपियन टच के साथ मॉडर्न फिनिश में थी, जो उनके पूरे लुक को ग्लोबल अपील दे रही थी। ईशा अंबानी ने Met Gala 2025 में जो हार पहना इसकी कुल कीमत लगभग $150 मिलियन आंकी गई है।
रॉयल अंदाज में थी ईशा की पूरी लुक
ईशा की ड्रेस, हेयरस्टाइल और मेकअप सब कुछ ग्लोबल फैशन के स्तर पर था। उन्होंने एक क्लासिक वाइट और सिल्वर गाउन चुना जो उनके हार के साथ बिल्कुल मैच कर रहा था। नेकलेस की डिजाइन यूरोपियन रॉयल्टी से प्रेरित थी, लेकिन उसमें मॉडर्न टच भी झलकता था । जिससे उनका लुक पूरी तरह से रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट बना।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहीं ईशा, यूजर्स ने कहा ‘Regal with Roots’
Met Gala के बाद ईशा अंबानी का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने परंपरा और फैशन को जिस खूबसूरती से मिलाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन भी है जहां मां की विरासत बेटी के जरिए पूरी दुनिया के सामने आई।