अलसी हेयर मास्क के फायदे
अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। जिससे बालों का रूखापन रिपेयर होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर ढंग से होती है।अलसी और एलोवेरा जेल हेयर मास्क
सामग्री:2 टेबलस्पून अलसी के बीज
1 कप पानी
2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल विधि:
अगर आपके बालों की शाइन चली गई है, रूखे दिखते हैं तो अलसी और एलोवेरा हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह बालों को स्मूद, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है, साथ ही स्कैल्प को भी ठंडक मिलती है।इसे बनाने के लिए एक पैन में पानी और अलसी के बीज डालकर अच्छे से उबाल लें जब तक पानी जेल जैसा न हो जाए। फिर एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। यह मास्क जड़ों से बालों की लेंथ तक लगाएं।30 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
अलसी और नारियल तेल हेयर मास्क
सामग्री:2 टेबलस्पून अलसी के बीज
1 कप पानी
1 टेबलस्पून नारियल तेल (वर्जिन कोकोनट ऑयल)
केमिकल प्रोडक्ट्स और पॉल्यूशन के कारण बालों में ड्रायनेस आ जाती है और जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं। इसके लिए यह मास्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह बालों की जड़ें मजबूत करता है और ड्रायनेस को दूर करता है।इसे बनाने के लिए अलसी के बीज और पानी को एक बर्तन में उबालें जब तक जेल तैयार न हो जाए। फिर छानकर ठंडा करें और उसमें नारियल तेल मिलाएं। यह मिश्रण बालों की जड़ों में मसाज करते हुए लगाएं और पूरी लेंथ पर फैलाएं। फिर 45 मिनट बाद धो लें।
अलसी और दही हेयर मास्क
सामग्री:2 टेबलस्पून अलसी जेल
2 टेबलस्पून ताजा दही
1 चम्मच नींबू का रस विधि:
अगर आपके बाल झड़ने लगे हैं और डैंड्रफ भी है, तो यह मास्क बहुत फायदेमंद है। यह स्कैल्प को क्लीन करता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों में नैचुरल वॉल्यूम लाता है।इसे बनाने के लिए पहले से तैयार अलसी जेल में दही और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों की लेंथ में लगाएं। फिर 20–30 मिनट तक छोड़ें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।