scriptCoffee For Kidney: क्या कॉफी पीने से आपकी किडनी खराब होती है? जानें एक्सपर्ट से | Coffee For Kidney Does drinking coffee harm kidneys Know from expert | Patrika News
लाइफस्टाइल

Coffee For Kidney: क्या कॉफी पीने से आपकी किडनी खराब होती है? जानें एक्सपर्ट से

Coffee For Kidney: सुबह की शुरुआत हो या थकावट के बीच एनर्जी बूस्ट की जरूरत, कॉफी हमेशा एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। लेकिन क्या कॉफी का सेवन करना किडनी पर कोई असर करता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इस सवाल का जवाब।

भारतMay 09, 2025 / 05:23 pm

MEGHA ROY

Does coffee damage your kidneys

Does coffee damage your kidneys

Coffee For Kidney: कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पेयों में से एक है। सुबह की शुरुआत हो या थकावट के बीच एनर्जी बूस्ट की जरूरत, कॉफी हमेशा एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपकी किडनी पर क्या असर पड़ता है? क्या रोजाना कॉफी पीने की आदत से किडनी खराब हो सकती है? इस सवाल का जवाब हमने आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन राज से जाना।

कॉफी पीना किडनी के लिए सही है या नहीं – एक्सपर्ट की राय

डॉ. अर्जुन राज (आयुर्वेदिक चिकित्सक) के अनुसार, अगर कॉफी का सेवन संतुलित मात्रा में किया जाए, तो यह किडनी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। विशेष रूप से दूध के साथ पी गई कॉफी से किडनी पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।हालांकि, अत्यधिक मात्रा में कॉफी पीने से न सिर्फ किडनी पर बल्कि पूरे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ब्लैक कॉफी में ऑक्सालेट की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी में स्टोन (पथरी) बनने का खतरा बढ़ा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Black Coffee For Liver: हेल्दी लिवर के लिए रोजाना लें ब्लैक कॉफी, जानें सही तरीका और मात्रा

कॉफी में दूध मिलाकर पीना नुकसानदायक नहीं

इस स्थिति में, अगर आप कॉफी में दूध मिलाकर पीते हैं, तो कॉफी में मौजूद ऑक्सालेट, दूध में मौजूद कैल्शियम के साथ मिलकर एक यौगिक बना लेते हैं जो शरीर में अवशोषित नहीं होता। इससे किडनी में स्टोन बनने की संभावना कम हो जाती है।इसलिए, ब्लैक कॉफी की तुलना में दूध वाली कॉफी को सीमित मात्रा में पीना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। कॉफी का सेवन संयमित रूप से और सही तरीके से करने पर यह किडनी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नहीं होती।

कितनी कॉफी पीना सही है?

संतुलित मात्रा में कॉफी पीना आमतौर पर किडनी के लिए नुकसानदायक नहीं होता। दिन में 1-2 कप कॉफी शरीर पर नकारात्मक असर नहीं डालती। बल्कि कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स कुछ मामलों में लाभदायक भी हो सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Coffee For Kidney: क्या कॉफी पीने से आपकी किडनी खराब होती है? जानें एक्सपर्ट से

ट्रेंडिंग वीडियो