ज्योतिषीय और धार्मिक दृष्टि से भी यह महीना बड़ा महत्वपूर्ण है इसमें ईद, वैशाख, राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे कई बड़े त्योहार आते हैं। इसी महीने में सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में जाने से खरमास भी खत्म हो रहा है। इस कारण हिंदुओं के लिए शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी और शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
अप्रैल 2025 का ज्योतिषीय महत्व
अप्रैल 2025 का बड़ा ज्योतिषीय महत्व है, अप्रैल 2025 की शुरुआत भरणी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से होगी। वहीं, अप्रैल 2025 का समापन मृगशिरा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होगा। आइये जानते हैं अप्रैल 2025 के व्रत त्योहार की लिस्टअप्रैल 2025 के व्रत और त्योहार की लिस्ट
तिथि दिन व्रत त्योहार
06 अप्रैल 2025 रविवार राम नवमी07 अप्रैल 2025 सोमवार चैत्र नवरात्रि पारण
08 अप्रैल 2025 मंगलवार कामदा एकादशी
10 अप्रैल 2025 गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
12 अप्रैल 2025 शनिवार हनुमान जयंती
12 अप्रैल 2025 शनिवार चैत्र पूर्णिमा व्रत
14 अप्रैल 2025 सोमवार मेष संक्रांति
16 अप्रैल 2025 बुधवार संकष्टी चतुर्थी
24 अप्रैल 2025 गुरुवार वरुथिनी एकादशी
25 अप्रैल 2025 शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 अप्रैल 2025 शनिवार मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल 2025 रविवार वैशाख अमावस्या
30 अप्रैल 2025 बुधवार अक्षय तृतीया
अप्रैल 2025 के विवाह मुहूर्त
दिनांक और दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
14 अप्रैल 2025 सोमवार स्वाति द्वितीया सुबह 06.10 बजे से रात 12.13 बजे तक16 अप्रैल 2025 बुधवार अनुराधा चतुर्थी रात 12.18 बजे से सुबह 05.54 बजे तक
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार मूल षष्ठी रात 01.03 बजे से सुबह 06.06 बजे तक
19 अप्रैल 2025 शनिवार मूल षष्ठी सुबह 06.06 बजे से अगली सुबह 10.20 बजे तक
20 अप्रैल 2025 रविवार उत्तराषाढ़ा सप्तमी, अष्टमी सुबह 11.48 बजे से अगली सुबह 06.04 बजे तक
21 अप्रैल 2025 सोमवार उत्तराषाढ़ा अष्टमी सुबह 06.04 बजे से दोपहर 12.36 बजे तक
25 अप्रैल 2025 शुक्रवार उत्तराभाद्रपद द्वादशी सुबह 08.53 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक
29 अप्रैल 2025 मंगलवार रोहिणी तृतीया शाम 06.46 बजे से सुबह 5.58 बजे तक
30 अप्रैल 2025 बुधवार रोहिणी तृतीया सुबह 5.58 बजे से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक