scriptWomen’s Football League Cup: फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी ने कायम की बादशाहत | Chelsea beat Manchester City in the Women's Football League Cup final | Patrika News
फुटबॉल

Women’s Football League Cup: फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी ने कायम की बादशाहत

Women’s Football League Cup: महिला फुटबॉल लीग कप के फाइनल में चेल्सी ने चार बार की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी का हराकर पांच साल का खिताबी सूखा खत्म किया है।

भारतMar 17, 2025 / 07:59 am

lokesh verma

Women’s Football League Cup: चेल्सी महिला फुटबॉल टीम ने दबदबा कायम रखते हुए लीग कप अपने नाम कर लिया। डर्बी में खेले गए फाइनल मैच में चेल्सी की टीम ने मैनचेस्टर सिटी को रोमांचक मैच में 2-1 से हराया और कुल तीसरी बार चैंपियन बनीं। साथ ही चेल्सी ने पांच साल का खिताबी सूखा खत्म किया। वहीं, चार बार की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी का 2022 के बाद चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

आत्मघाती गोल महंगा पड़ा

मैनचेस्टर सिटी को यूई हासेगावा का आत्मघाती गोल महंगा पड़ा। मैच के 67वें मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन 77वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी की खिलाड़ी हासेगावा ने गलती से अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया। इससे चेल्सी की बढ़त 2-1 हो गई।

Hindi News / Sports / Football News / Women’s Football League Cup: फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी ने कायम की बादशाहत

ट्रेंडिंग वीडियो