सात मिनट के भीतर दो गोल
पहले हाफ के अंतिम मिनट में बर्न ने दमदार हेडर के जरिए गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। उसके बाद दूसरे हाफ के शुरुआत में ही इसाक ने टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। इस तरह न्यूकैसल ने सात मिनट के भीतर ही मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
इस बार नहीं गंवाया मौका
दो साल पहले न्यूकैसल को लीग कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। न्यूकैसल के कप्तान ब्रूनो गिमारेस ने ट्रॉफी उठाने से पहले कहा, यह जीत हमारे प्रशंसकों के लिए है। जब मैं यहां आया था, तो मैंने कहा था कि मैं इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहता हूं, और अब हम कह सकते हैं कि हम चैंपियन हैं।
थके हुए दिखे लिवरपूल के खिलाड़ी
लिवरपूल की टीम इस मैच में फीकी नजर आई और पेरिस सेंट-जर्मेन से चैंपियंस लीग में पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद पूरी तरह थकी हुई दिखी। लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह पहली बार 90 मिनट तक खेलने के बावजूद न तो कोई शॉट ले सके और न ही कोई मौका बना सके। लिवरपूल के मैनेजर अर्ने स्लॉट ने स्वीकार किया कि यह निराशाजनक प्रदर्शन था। न्यूकैसल ने वही किया जो वह चाहता था और वे इस जीत के हकदार थे।