scriptISL 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला | isl announces dates for 2024 25 season playoffs final to be played on april 12 | Patrika News
फुटबॉल

ISL 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

ISL 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को होंगे। सेमीफाइनल दो चरणों में खेले जाएंगे। पहला चरण 2 और 3 अप्रैल को, जबकि दूसरा चरण 6 और 7 अप्रैल को होगा। सीजन का खिताबी मुकाबला 12 अप्रैल को खेला जाएगा।

भारतMar 15, 2025 / 01:53 pm

lokesh verma

ISL 2024-25
इंडियन सुपर लीग (ISL 2024-25) की ओर से लीग चरण के समापन के साथ सीजन के प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को होंगे। सेमीफाइनल दो चरणों में खेले जाएंगे। पहला चरण 2 और 3 अप्रैल को, जबकि दूसरा चरण 6 और 7 अप्रैल को होगा। इस सीजन का खिताबी मुकाबला 12 अप्रैल को खेला जाएगा। मोहन बागान एसजी के अलावा एफसी गोवा (दूसरा स्थान), बेंगलुरु एफसी (तीसरा स्थान), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथा स्थान), जमशेदपुर एफसी (पांचवां स्थान) और मुंबई सिटी एफसी (छठा स्थान) प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। मोहन बागान एसजी ने लगातार दूसरी बार लीग शील्ड जीतकर इतिहास रचा दिया है। ऐसा करने वाली वह पहली टीम बनी है।

उच्च रैंकिंग वाली टीम के मैदान पर खेला जाएगा फाइनल

प्लेऑफ में तीसरे से छठे स्थान तक की टीमें दो नॉकआउट मैचों में भिड़ेंगी। इन मैचों के विजेता सीधे सेमीफाइनल में पहुंची मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल दो चरणों में आयोजित होगा हर टीम एक मैच अपने घरेलू और एक बाहरी मैदान पर खेलेगी। दोनों चरणों के कुल स्कोर के आधार पर विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मुकाबला लीग चरण में उच्च रैंकिंग वाली टीम के मैदान पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हुए चोटिल, नहीं खेलेंगे विश्व कप क्वालीफायर मैच

आईएसएल 2024-25 प्लेऑफ शेड्यूल

29 मार्च – नॉकआउट 1 – बेंगलुरु एफसी (घरेलू मैदान) बनाम मुंबई सिटी एफसी

30 मार्च – नॉकआउट 2 – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (घरेलू मैदान) बनाम जमशेदपुर एफसी

2 अप्रैल – सेमीफाइनल 1 (पहला चरण) – नॉकआउट 1 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम एफसी गोवा
3 अप्रैल – सेमीफाइनल 2 (पहला चरण) – नॉकआउट 2 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम मोहन बागान एसजी

6 अप्रैल – सेमीफाइनल 1 (दूसरा चरण) – एफसी गोवा (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 1 के विजेता
7 अप्रैल – सेमीफाइनल 2 (दूसरा चरण) – मोहन बागान एसजी (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 2 के विजेता

12 अप्रैल – फाइनल – सेमीफाइनल 1 के विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 के विजेता

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो