पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 फरवरी को प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दौरान तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में ठंड बढ़ सकती है वहीं 15, 16 व 17 फरवरी को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। शुष्क हवाओं के कारण तपमान बढ़ने लगेगा।
इन इलाकों चलेगी शुष्क हवाएं
13 और 14 फरवरी इन दो दिनों में भी पूरे उत्तर प्रदेश के ऊपर पश्चिम से लेकर मध्य और पूरब तक यानी मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, हापुर बुलंदशहर, गाजियाबाद,अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर मथुरा,हाथरस फिरोजाबाद आगरा, एटा, कासगंज,पीलीभीत, बरेली, रामपुर, लखीमपुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन,झांसी, चित्रकूट और बांदा फतेहपुर,रायबरेली,अयोध्या और प्रयागराज इन सभी क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान लगातार पश्चिमी दिशा की शुष्क हवाएं चलेंगी। गिर सकता है पारा
दिन में हवा की रफ्तार कई जगहों पर 20 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है यानी काफी तेज धूल उड़ाती हवाएं चल सकती हैं ये हवाएं पहाड़ों से एक बार फिर से थोड़ी ठंडक लेकर आएंगी अभी जो टेंपरेचर बढ़ा था। रात और सुबह के समय फिर से गलन हल्की-हल्की बढ़ जाएगी रात और सुबह के समय आपको मौसम अच्छा लगेगा लेकिन दिन में यही हवा तेज धूप का कारण बनेगी।
इन जिलों में छाएंगे बादल
कमजोर पश्चिमी हवाओं के बादलों की आवाजाही 15, 16, और 17 फरवरी यह तीन दिन ऐसे होंगे जब उत्तर प्रदेश के कई भागों पर जो पश्चिमी दिशा की हवाएं हैं कमजोर होगी जिससे कुछ कुछ जगह बादल दिखाई पड़ने शुरू होंगे। सहारनपुर शामली बिजनौर और मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद,मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद से लेकर फरुखाबाद शाहजहांपुर पीलीभीत तक आंशिक तौर पर बादल छाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक मौसम विभाग की ओर बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।