scriptMahakumbh 2025: विक्की कौशल ने जमकर की महाकुंभ की तारीफ, प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था हुई सुगम | Vicky Kaushal praised Maha Kumbh, traffic system became smooth in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: विक्की कौशल ने जमकर की महाकुंभ की तारीफ, प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था हुई सुगम

यातायात विभाग ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से किसी भी मार्ग पर रुकने से बचें। हाल ही में विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे।

प्रयागराजFeb 13, 2025 / 06:34 pm

Prateek Pandey

प्रयागराज में भारी भीड़ के बावजूद, प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था के कारण यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तक पहुंचकर पुण्य स्नान कर पा रहे हैं।

यातायात हुआ सामान्य

मेला पुलिस के अनुसार, प्रमुख मार्गों जैसे मलाक हरहर (लखनऊ), मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, सहसो (जौनपुर), फाफामऊ (लखनऊ), अंदावा (वाराणसी रूट), और कौशांबी रूट पर यातायात सामान्य है। महाकुंभ के आयोजन के मद्देनजर, सुरक्षा बलों और यातायात पुलिस को हर महत्वपूर्ण मार्ग पर तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कुशलता से संचालित हो रही है। मेला पुलिस के अनुसार, सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। लखनऊ, मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, जौनपुर, वाराणसी रूट और कौशांबी रूट पर यातायात बाधा मुक्त है।

प्रशाशन की व्यवस्था का दिख रहा असर

प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के संगम स्नान करने में सहायता मिल रही है।

महाकुंभ पहुंच खिल उठे विक्की कौशल

इस बीच, अभिनेता विक्की कौशल ने महाकुंभ पहुंचने पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा। अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।”

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: विक्की कौशल ने जमकर की महाकुंभ की तारीफ, प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था हुई सुगम

ट्रेंडिंग वीडियो