![Vicky kaushal in mahakumbh](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0002.jpg?w=640)
सनातन आस्था के सबसे बड़े उत्सव, सनातनी परम्परा के सबसे बड़े आयोजन दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के वैभव से फिल्म अभिनेता श्री विक्की कौशल काफी प्रभावित नजर आए। बोट से सवारी की। एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।