सुबह सुबह हुई घटना
गुरूवार सुबह रविशंकर पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के लिंक मार्ग की ओर बाइक से मुड़ा। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस और लेखपाल भी पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।