scriptGhazipur News: गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति समेत 8 माह के मासूम की मौत, मचा कोहराम | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति समेत 8 माह के मासूम की मौत, मचा कोहराम

कर्मा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपत्ति समेत उनके 8 माह के मासूम की मौत हो गई। दंपत्ति बाइक से घर वापस जा रहा था।

गाजीपुरMar 20, 2025 / 03:22 pm

Abhishek Singh

गाजीपुर के दिलदारनगर थानाक्षेत्र के कर्मा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपत्ति समेत उनके 8 माह के मासूम की मौत हो गई। दंपत्ति बाइक से घर वापस जा रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय रविशंकर कुशवाहा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। बीते दिनों होली और रिश्तेदारी में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविशंकर घर आया था। बीते बुधवार को वह पत्नी 30 वर्षीय सरोज कुशवाहा और आठ माह के बेटे अंकुश को लेकर मोटरसाइकिल से नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के सरहुआ गांव स्थित अपने ससुराल गया था।

सुबह सुबह हुई घटना

गुरूवार सुबह रविशंकर पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के लिंक मार्ग की ओर बाइक से मुड़ा। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
गांव के लोग उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें रेफर कर दिया। दूसरे निजी चिकित्सालय में डॉक्टरों ने दंपती और मासूम बेटे को मृत घोषित कर दिया।
तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस और लेखपाल भी पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति समेत 8 माह के मासूम की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो