scriptGonda News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आयुक्त का कड़ा एक्शन, बाढ़ खंड के एक्स-ईएन पर लटकी कार्रवाई की तलवार | Patrika News
गोंडा

Gonda News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आयुक्त का कड़ा एक्शन, बाढ़ खंड के एक्स-ईएन पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Gonda News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आयुक्त का लगातार कड़ा एक्शन जारी है। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। आयुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

गोंडाFeb 14, 2025 / 04:29 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील का लगातार एक्शन जारी है। अब बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। एक व्यक्ति ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता पर वित्तीय अनियमितता तथा धन उगाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
Gonda News: बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता पर वित्तीय अनियमितताओं और धन उगाही के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच होगी। गोंडा के रहने वाले आकाश यादव ने कई बार इस संबंध में शिकायत पत्र भेजे थे। लेकिन उचित कार्रवाई न होने से अब यह मामला आयुक्त के संज्ञान में आया है।

संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल करेंगे जांच, एक सप्ताह में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

शिकायतकर्ता ने बीते वर्ष 4 नवंबर और 2 दिसंबर को भी इसी आशय की शिकायतें की थीं। लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने विकास संयुक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल को निर्देशित किया है कि वे स्वयं स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर एक सप्ताह के भीतर तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अधिशासी अभियंता द्वारा 3 जून 2024 से अब तक किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं और धन उगाही के मामले सामने आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आयुक्त का कड़ा एक्शन, बाढ़ खंड के एक्स-ईएन पर लटकी कार्रवाई की तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो