दबंगों ने शादी समारोह में शादीशुदा महिला से की छेड़खानी
इस दौरान समारोह में आए दो युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी जब पति ने इसका विरोध किया तो उसे भी बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने गोरखनाथ के धर्मशाला निवासी चंदन गुप्ता, हूमांयूपुर के अभिषेक कुमार समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मैरिज हाउस में लगे CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता का पति आपस में रिश्तेदार हैं। विवाह कार्यक्रम में दोनों ही आमंत्रित थे इसी दौरान बात बात में विवाद बढ़ गया सिर मारपीट तक आ पहुंचा।