scriptगोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला, वीडियो बना रहे सिपाही से मोबाइल छीनने की कोशिश | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला, वीडियो बना रहे सिपाही से मोबाइल छीनने की कोशिश

गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र में पुलिस टीम पर मनबढ़ युवकों ने हमला कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। मामला दो पट्टीदारों के बीच चल रहे भूमि विवाद से जुड़ा है। पुलिस टीम दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को शांत करने पहुंची थी।

गोरखपुरMay 06, 2025 / 10:07 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थानाक्षेत्र में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तब वे मोबाइल भी छीनने की कोशिश करने लगे। सूचना पर थाने से पहुंची फोर्स ने तीन मनबढ़ों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

कुशीनगर में बड़ा हादसा…ट्रैक्टर-ट्राली और दूल्हे की कार में भीषण टक्कर, मची चीख पुकार

पट्टीदारों के बीच शुरू हुआ विवाद, ग्राम प्रधान से भी उलझे मनबढ़

जानकारी के मुताबिक, गुलहरिया थानाक्षेत्र के महराजगंज के मानीराम टोला निवासी गंगाराम और उनके पट्टीदार कपिल के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम कपिल के परिचित मानीराम पहुंचकर गंगाराम के परिवार के साथ विवाद करने लगे। विवाद की सूचना पर ग्राम प्रधान अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे तो मनबढ़ उनसे भी उलझ गए। प्रधान अरविंद सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

विवाद की सूचना पर पहुंचे सिपाहियों पर हमला

सूचना मिलते ही सरहरी चौकी के दो सिपाही विजय और अंकित मौके पर पहुंचे और मनबढ़ों को चौकी चलने को कहा। इतना सुनते ही मनबढ़ सिपाहियों से ही उलझ गए। विवाद होता देख एक सिपाही मोबाइल फोन निकाल लिया और घटना की रिकॉर्डिंग करने लगा। तभी मौजूद मनबढ़ गाली देते हुए हाथापाई करने लगे और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश किए। बाद में चौकी और थाने की पुलिस पहुंची व तीन लोगों को हिरासत में ले ली।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला, वीडियो बना रहे सिपाही से मोबाइल छीनने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो