पट्टीदारों के बीच शुरू हुआ विवाद, ग्राम प्रधान से भी उलझे मनबढ़
जानकारी के मुताबिक, गुलहरिया थानाक्षेत्र के महराजगंज के मानीराम टोला निवासी गंगाराम और उनके पट्टीदार कपिल के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम कपिल के परिचित मानीराम पहुंचकर गंगाराम के परिवार के साथ विवाद करने लगे। विवाद की सूचना पर ग्राम प्रधान अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे तो मनबढ़ उनसे भी उलझ गए। प्रधान अरविंद सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
विवाद की सूचना पर पहुंचे सिपाहियों पर हमला
सूचना मिलते ही सरहरी चौकी के दो सिपाही विजय और अंकित मौके पर पहुंचे और मनबढ़ों को चौकी चलने को कहा। इतना सुनते ही मनबढ़ सिपाहियों से ही उलझ गए। विवाद होता देख एक सिपाही मोबाइल फोन निकाल लिया और घटना की रिकॉर्डिंग करने लगा। तभी मौजूद मनबढ़ गाली देते हुए हाथापाई करने लगे और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश किए। बाद में चौकी और थाने की पुलिस पहुंची व तीन लोगों को हिरासत में ले ली।