विधायक ने सीएम को सौंपी सड़कों और पुलों के निर्माण की सूची
पूर्व मंत्री और चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से आछीडीह-सरया तटबंध और रेगुलेटर का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग के साथ चिल्लूपार में हर साल तबाही मचाने वाले तरैना सहित सभी बरसाती नालों की विधिवत गहरी खुदाई कराने तथा चिल्लूपार क्षेत्र में अनेक सड़कों और पुलों की एक लिस्ट सौंप कर उनका निर्माण किसी न किसी योजना से कराने की अपील की ।
बस स्टेशन, ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से गोला, बड़हलगंज, उरुवा बाजार में रामजानकी हाइवे पर आधुनिक बस स्टेशन बनाने के साथ-साथ गोला और उरुवा ब्लाक में एक-एक मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग की तथा नगर पंचायत गोला, उरुवा, बड़हलगंज के सुंदरीकरण और जल निकासी के लिए और अतिरिक्त धन देने का भी अनुरोध किया ।
सीएम ने विकास कार्यों को कराने का दिया आश्वासन
राजेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से गोला तहसील मुख्यालय के साथ उरुवा और बड़हलगंज तक इलेक्ट्रिक बस संचालन और सुदूर ग्रामीण इलाकों तक रोडवेज की बस चलाने की मांग की । चिल्लूपार विधायक ने बताया कि उन्होंनें मुख्य मंत्री से अनुरोध किया कि वे सभी विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चिल्लूपार में अवश्य पधारें, जिस पर मुख्य मंत्री ने सभी विकास कार्यों को कराने के साथ साथ चिल्लूपार आने का भी आश्वासन दिया ।