scriptमुंबई से गोरखपुर आया विमान आसमान में मंडराता रहा, किया गया वाराणसी डायवर्ट…यात्रियों की अटकी रही सांसें | Patrika News
गोरखपुर

मुंबई से गोरखपुर आया विमान आसमान में मंडराता रहा, किया गया वाराणसी डायवर्ट…यात्रियों की अटकी रही सांसें

गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन का विमान लैंड नहीं कर पाया। आसमान में चार चक्कर लगाने के बाद विमान वाराणसी चला गया ।मुंबई से आए विमान ने लैंडिंग के लिए करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा और पुनः वाराणसी उड़ गया।

गोरखपुरMar 03, 2025 / 01:07 pm

anoop shukla

रविवार को मुंबई से गोरखपुर पहुंचे विमान को लैंड करने की जगह शहर के चार चक्कर लगाने के बाद वाराणसी जाना पड़ा। ऐसा तेज हवा और पायलट द्वारा विमान को लैंड करने में सूझबूझ में कमी की वजह से हुआ।वाराणसी में लैंड करने के बाद रात 8:07 बजे विमान वापस गोरखपुर पहुंचा। यहां से रात 8:57 बजे 224 यात्रियों को लेकर विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें

CM योगी का बड़ा फैसला, एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बनेंगे अस्पताल, हाईवे किनारे शराबबंदी

विषम परिस्थिति को देखते हुए ATC ने नहीं दी लैंडिंग की अनुमति

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम इंडिगो के विमान संख्या 6ई544 को अपने निर्धारित समय 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचना था। विमान समय से गोरखपुर तो पहुंच गया, लेकिन ATC ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विमान ने शहर के ऊपर चार चक्कर लगाए और ATC के निर्देशानुसार वाराणसी के लिए रवाना हो गया। इधर विमान के लैंड न करने से यात्रियों और एयरपोर्ट पहुंचे उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। इस विमान को वापस फिर मुंबई जाना था उसके यात्री भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे वे भी उड़ान को लेकर सशंकित हो गए। अफरातफरी देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि विमान रात आठ बजे तक वाराणसी से गोरखपुर लौट आएगा। रात 8:07 बजे जब विमान वाराणसी से गोरखपुर पहुंचा तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।

एयरपोर्ट निदेशक, गोरखपुर

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि तेज हवा व पायलट के सूझबूझ की कमी की वजह से मुंबई से आने वाले इंडिगो के विमान की लैडिंग नहीं हो पाई। सुरक्षित लैडिंग के लिए एटीसी ने विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया। रात में विमान फिर से गोरखपुर आया और यात्रियों को लेकर मुंबई रवाना हुआ। यात्रियों की यात्रा सकुशल रही।

Hindi News / Gorakhpur / मुंबई से गोरखपुर आया विमान आसमान में मंडराता रहा, किया गया वाराणसी डायवर्ट…यात्रियों की अटकी रही सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो