इन SDM के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल
सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण शिशिर कुमार सिंह को कैंपियरगंज का SDM नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही उन्हें SDM न्यायिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, कैंपियरगंज के SDM रोहित मौर्या को चौरीचौरा का SDM बनाया गया, और चौरीचौरा के SDM प्रशांत वर्मा को गोला का नया SDM नियुक्त किया गया है। SDM न्यायिक चौरीचौरा प्रदीप सिंह को बांसगांव का SDM बनाया गया है।इसके अतिरिक्त, SDM न्यायिक गोला और खजनी, राजेश प्रताप सिंह को SDM खजनी के रूप में तैनात किया गया है। SDM बांसगांव केएन तिवारी को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ-साथ जीडीए से भी संबद्ध किया गया है।SDM खजनी कुंवर सचिन सिंह को ASDM सदर, SDM न्यायिक सहजनवां आरती साहू को SDM न्यायिक चौरीचौरा, ASDM सदर और एसीएम द्वितीय सिद्धार्थ पाठक को SDM न्यायिक खजनी और गोला, तथा SDM गोला राजू कुमार को SDM न्यायिक बांसगांव और सहजनवां के पद पर तैनात किया गया है।
तहसीलदारों की तैनाती
इसके अलावा, गोला के तहसीलदार बृज मोहन शुक्ला को बांसगांव, बांसगांव के तहसीलदार नरेंद्र कुमार को खजनी और खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को गोला का तहसीलदार नियुक्त किया गया है।