छह साल पहले हमराहियों के साथ बाल बाल बचे थे तत्कालीन थानेदार
चिलुआताल थानाक्षेत्र में छह साल पूर्व 17 जनवरी 2019 को मानीराम PHC के पास गो तस्कर ट्रक पर गोवंश लाद रहे हैं। इस सूचना के बाद तत्कालीन थानेदार अरुण पंवार हमराहियों के साथ गो तस्करों को पकड़ने गए थे। इसी दौरान ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगी लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिसकर्मी कूद कर किसी तरह बाल बाल बचे। इसके बाद घेरेबंदी कर एक तस्कर सद्दीक खां को पकड़ लिया गया। ट्रक से सात गौवंश भी बरामद किए गए। इस दौरान कुतबुद्दीन फरार हो गया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी गो तस्कर कुतबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल अतुल कुमार श्रीवास्तव , SI लक्ष्मी नरायण द्विवेदी, SI विकास यादव, SI आकाश जैसवाल, कां0 उपेन्द्र गौड़,कां0 धीरेन्द्र यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शामिल रहे।