scriptगोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…छह साल से फरार गौ तस्कर गिरफ्तार, इस मामले में थी तलाश | Gorakhpur police got a big success… Cow smuggler who was absconding for six years was arrested, he had tried to run truck over police | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…छह साल से फरार गौ तस्कर गिरफ्तार, इस मामले में थी तलाश

शुक्रवार को चिलुआताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर छह साल से फरार चल रहे पशु तस्कर कुतुबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोरखपुरFeb 28, 2025 / 09:57 pm

anoop shukla

शुक्रवार को गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चिलुआताल पुलिस ने छह साल पहले पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश करने वाले पशु तस्कर कुतबुद्दीन उर्फ अंश को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुतबुद्दीन मूल रूप से महराजगंज जिले के लिए महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के थरौली बुजुर्ग गांव के बंजारा टोला मोहनापुर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

महिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, एसपी ने बैठाई जांच – Rampur News

छह साल पहले हमराहियों के साथ बाल बाल बचे थे तत्कालीन थानेदार

चिलुआताल थानाक्षेत्र में छह साल पूर्व 17 जनवरी 2019 को मानीराम PHC के पास गो तस्कर ट्रक पर गोवंश लाद रहे हैं। इस सूचना के बाद तत्कालीन थानेदार अरुण पंवार हमराहियों के साथ गो तस्करों को पकड़ने गए थे। इसी दौरान ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगी लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिसकर्मी कूद कर किसी तरह बाल बाल बचे। इसके बाद घेरेबंदी कर एक तस्कर सद्दीक खां को पकड़ लिया गया। ट्रक से सात गौवंश भी बरामद किए गए। इस दौरान कुतबुद्दीन फरार हो गया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी गो तस्कर कुतबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल अतुल कुमार श्रीवास्तव , SI लक्ष्मी नरायण द्विवेदी, SI विकास यादव, SI आकाश जैसवाल, कां0 उपेन्द्र गौड़,कां0 धीरेन्द्र यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शामिल रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…छह साल से फरार गौ तस्कर गिरफ्तार, इस मामले में थी तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो