नाती ने ही दो बाबा और दादी को फावड़े से काट डाला
झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा कोईरान टोला में नाती ने दो बाबा और दादी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पर पूरा इलाका दहल उठा। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के भोर में यह वारदात हुई। मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य, साधु मौर्य और द्रौपदी देवी पत्वी स्व. कुबेर के रूप में हुई है। नाती रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है। पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है। झंगहा थाने में उससे पूछताछ हो रही है।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक रुप से अस्वस्थ पौत्र ने फावड़े से हमला कर दादा, बड़े दादा व दादी की हत्या की है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच चल रही है।