scriptयूपी में ट्रिपल मर्डर…नाती ने अपने दो बाबा और दादी को फावड़े से काट डाला, दहल उठा क्षेत्र | In Uttar Pradesh, a grandson killed his grandfather and grandmother with a spade, the area was shaken | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में ट्रिपल मर्डर…नाती ने अपने दो बाबा और दादी को फावड़े से काट डाला, दहल उठा क्षेत्र

गोरखपुर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक मनबढ़ नाती ने अपने दो बाबा और एक दादी को फावड़े से काट डाला। यह खबर फैलते ही पूरा इलाका दहल उठा।

गोरखपुरFeb 28, 2025 / 06:12 pm

anoop shukla

गोरखपुर में शुक्रवार को तड़के एक नाती पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने एक ही झटके में अपने दो बाबा और एक दादी की कुदाल से मारकर दर्दनाक मौत दे दी। यह दिल दहला देने वाली घटना गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में हुई है। तीन लोगों की जघन्य हत्या से पूरा इलाका दहल उठा।
यह भी पढ़ें

बसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त

नाती ने ही दो बाबा और दादी को फावड़े से काट डाला

झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा कोईरान टोला में नाती ने दो बाबा और दादी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पर पूरा इलाका दहल उठा। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के भोर में यह वारदात हुई। मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य, साधु मौर्य और द्रौपदी देवी पत्वी स्व. कुबेर के रूप में हुई है। नाती रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है। पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है। झंगहा थाने में उससे पूछताछ हो रही है।एसपी उत्तरी ज‍ितेंद्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया क‍ि मानसिक रुप से अस्वस्थ पौत्र ने फावड़े से हमला कर दादा, बड़े दादा व दादी की हत्या की है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच चल रही है।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी में ट्रिपल मर्डर…नाती ने अपने दो बाबा और दादी को फावड़े से काट डाला, दहल उठा क्षेत्र

ट्रेंडिंग वीडियो