scriptरैगिंग विवाद…BRD मेडिकल कालेज में जूनियर छात्र की पिटाई, सिर फटने से हुआ लहूलुहान | Patrika News
गोरखपुर

रैगिंग विवाद…BRD मेडिकल कालेज में जूनियर छात्र की पिटाई, सिर फटने से हुआ लहूलुहान

BRD मेडिकल कालेज में रैगिंग का जिन्न एक बार फिर बाहर निकला। सीनियर छात्रों की गुंडई सिर चढ़ कर बोली। कैंपस में ही जूनियर की इस कदर पिटाई की गई कि उसका सिर फटने से वह लहूलुहान हो गया।

गोरखपुरFeb 28, 2025 / 08:40 am

anoop shukla

गुरुवार को BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में सीनियर छात्रों की गुंडागर्दी एक बार फिर देखने को मिली। यहां रैगिंग को लेकर हुए विवाद में सीनियरों ने जूनियर छात्र को पीट दिया, इससे पीड़ित छात्र का सिर फट गया। घटना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। कैंपस में तैनात गार्डों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और छात्र का प्राथमिक उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें

PUBG : पहले पास बुलाकर फोन में पबजी खिलवाया, फिर ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या

बाल कटवाने से मना करने पर जूनियर छात्र फोड़ा सिर

जानकारी के मुताबिक सीनियर छात्रों ने सभी जूनियरों को छोटे बाल रखने के लिए कहा था, जिसे ज्यादातर छात्रों ने मान लिया, लेकिन MBBS प्रथम वर्ष के एक छात्र ने किसी कारणवश ऐसा करने से मना कर दिया, इस बात से भड़के सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र की पिटाई कर दी। इस घटना में जूनियर छात्र का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।मारपीट और हंगामे को बढ़ता देख गार्ड ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया और मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी।BRD मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उस पर कड़ी करें की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / रैगिंग विवाद…BRD मेडिकल कालेज में जूनियर छात्र की पिटाई, सिर फटने से हुआ लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो