scriptसॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया…लिख कर फंदे से झूल गई छात्रा | Patrika News
गोरखपुर

सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया…लिख कर फंदे से झूल गई छात्रा

इंजीनियर बनने का सपना एक छात्रा के जीवन का अंत कर दिया। गोरखपुर में इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाली एक छात्रा JEE में कम नंबर आने पर फंदे से लटक कर जान दे दी।

गोरखपुरFeb 13, 2025 / 11:13 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले में एक छात्रा ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। वह कैण्ट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता मोमेंटम कोचिंग सेंटर में JEE की तैयारी कर रही थी। मृतक युवती अदिति मिश्रा सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में 2 साल से रह रही थी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अदिति का JEE मेंस का रिजल्ट आया था।बुधवार को अदिति ने उस समय कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी जब उसकी रूममेट किसी काम से बाहर गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया। अदिति मिश्रा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी और गोरखपुर के मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी ऑटो पीछे से ट्रक में घुसी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में मिला सुसाइड नोट, JEE मेंस में कम नंबर मिलने से थी आहत

अदिति मिश्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें उसने जेईई मेंस परीक्षा में कम नंबर पाने की बात करते हुए लिखा था कि “सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया, मेरा और आपका साथ यही तक का था, आप लोग रोना नहीं, आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आप लोगों के सपने को पूरा नहीं कर पाई, आप लोग तृप्ति का ध्यान रखिएगा वह जरूर, आपलोगों के सपने को पूरा करेगी।अदिति अभी दो दिन पहले ही अपने घर संतकबीर नगर मेहदावल से होकर वापस आई थी।

Hindi News / Gorakhpur / सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया…लिख कर फंदे से झूल गई छात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो