scriptगोरखपुर में जोरदार धमाके से अफरा तफरी, आजमगढ़ जिले तक हिली बिल्डिंगे…भागते दिखे लोग | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में जोरदार धमाके से अफरा तफरी, आजमगढ़ जिले तक हिली बिल्डिंगे…भागते दिखे लोग

गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी, बेलघाट, सिकरीगंज महादेवा बाजार बाँसगांव और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार लगभग 9 बजे एक भयंकर धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस हुआ।

गोरखपुरMay 13, 2025 / 12:05 pm

anoop shukla

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहे भारत और पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध के बीच आज सुबह नौ बजे के लगभग गोरखपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के लगभग तीस से अधिक किलोमीटर के क्षेत्र में जोरदार धमाके से अफरा तफरी मच गई। धमका इतना जोरदार था कि आजमगढ़ जिले तक की बिल्डिंगे हिल गई। लोग दहशत में इधर उधर भागते देखे गए। गोरखपुर दक्षिणी के खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट से लेकर आजमगढ़ की सीमा तक लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें

Flight Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच एयर इंडिया, इंडिगो का बड़ा फैसला, 7 शहरों की फ्लाइट रद्द

फाइटर प्लेन गुजरते ही हुआ तेज धमाका, दहशत में अफरा तफरी

जोरदार धमाके के बाद किसी हमले के अंदेशे से लोगों के मोबाइल घनघनाने लगे, सभी एक दूसरे से कारण जानने लगे। कुछ को लगा को कहीं पाकिस्तान से कोई मिसाइल अटैक तो नहीं। हालांकि, प्रशासन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को डरने होने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों के मुताबिक सुबह नौ बजे के करीब किसी जहाज के गुजरने की आवाज के बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई। जोरदार धमाके से लोगों के चेहरे पर दहशत देखी जा सकती थी।

सुपरसोनिक बूम से हुआ जोरदार धमाका

इस दौरान खेतों में भी लोगों ने जाकर देखा कि कही कोई बम या मिसाइल तो नहीं गिरा लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं मिली। पुलिस और प्रशाशन भी एक्टिव हो गया और लोगों से किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुपर सोनिक विमान के गुजरने के कारण सुपर सोनिक बूम उत्पन्न हुआ यह आवाज ध्वनि के तरंगो के संकुचित होने से बनती है और विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देती है बाकी अफवाह है घबराने की जरूरत नहीं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में जोरदार धमाके से अफरा तफरी, आजमगढ़ जिले तक हिली बिल्डिंगे…भागते दिखे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो