scriptनया नियम….100 मीटर के दायरे में मोबाइल ऐप पर लगानी होगी ‘अटेंडेंस’ | Doctors will have to mark their attendance on the app within a radius of 100 metres | Patrika News
ग्वालियर

नया नियम….100 मीटर के दायरे में मोबाइल ऐप पर लगानी होगी ‘अटेंडेंस’

MP News: डॉक्टर अपनी- अपनी लोकेशन के 100 मीटर के दायरे में हाजिरी लगा सकेंगे।

ग्वालियरMay 13, 2025 / 12:11 pm

Astha Awasthi

attendance

attendance

MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में जीआरएमसी और जेएएच के डॉक्टर अब हाइटेक हो रहे हैं। इन डॉक्टरों की हाजिरी अभी तक जीआरएमसी और जेएएच में लगी बायोमेट्रिक मशीन से भरी जाती थी, लेकिन अब यह डॉक्टर मोबाइल एप पर फेस आईडी से अपनी हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए डॉक्टर ऐप डाउन लोड करके अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं।

पूरी तरह शुरु होगी व्यवस्था

यह डॉक्टर अपनी- अपनी लोकेशन के 100 मीटर के दायरे में हाजिरी लगा सकेंगे। जैसे जीआरएमसी में डीन कार्यालय के पास लगी बायोमेट्रिक मशीन के 100 मीटर पहले से भी डॉक्टर अपनी हाजिरी मोबाइल के माध्यम से लगा सकते हैं। इसके लिए कुछ डॉक्टरों ने तो अपनी हाजिरी इस ऐप से लगाना शुरू कर दी है। वहीं पूरी तरह से यह व्यवस्था बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

अभी तीन स्थानों पर लगाई जाती है हाजिरी

डॉक्टरों द्वारा अपनी- अपनी हाजिरी तीन स्थानों पर लगाई जाती है, जिसमें मेडिकल कॉलेज, हजार बिस्तर और पुराने जेएएच में इसकी व्यवस्था है। पुराने जेएएच में कमलाराजा, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कैंसर यूनिट के सभी डॉक्टर यहीं पर हाजिरी लगाते हैं।

Hindi News / Gwalior / नया नियम….100 मीटर के दायरे में मोबाइल ऐप पर लगानी होगी ‘अटेंडेंस’

ट्रेंडिंग वीडियो