scriptएमपी में कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश तो कही भीषण गर्मी का अलर्ट, जान लें आपके शहर का मौसम | rain with storm Somewhere in MP and other areas severe heat alert know latest weather update | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश तो कही भीषण गर्मी का अलर्ट, जान लें आपके शहर का मौसम

Weather Update : एक साथ तीन-तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है तो वहीं दूरी तरफ ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण गर्मी का प्रकोप है।

ग्वालियरMay 13, 2025 / 09:55 am

Faiz

Weather Update
Weather Update : मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश तो कहीं तेज गर्मी से लोग दो-चार हैं। एक साथ तीन-तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं दूरी तरफ ग्वालियर चंबल संभाग में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 7 संभागों के जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है तो वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी 24 से 48 घंटों तक इन सिस्टमों के प्रभाव के चलते प्रदेश के बड़े क्षेत्र पर आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है।लेकिन, जैसे जैसे मौसम साफ हो रहा है गर्मी का प्रभाव भी दिखाई देना शुरू हो रहा है। ग्वालियर में बीते 24 घंटे में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, इसी तरह शहडोल और जबलपुर संभाग में भी मौसम साफ होने से तेज गर्मी शुरू हो गई है। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में फिलहाल मौसम साफ नजर आ रहा है, जिससे यहां सूरज अब चढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें- एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह

खजुराहो सबसे गर्म

सोमवार को खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था, जबकि सतना और ग्वालियर में 40 डिग्री तापमान था, वहीं भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, उज्जैन में 37.8 डिग्री और जबलपुर में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया था. सुबह से सभी जगह अच्छी धूप खिली रहती है, लेकिन दोपहर से लेकर शाम के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिलता है, जिससे यहां आंधी तूफान की संभावना बनती है।
यह भी पढ़ें- स्कूल बस हादसे पर बड़ा एक्शन, RTO सस्पेंड, चालक और मालिक पर FIR, हादसे में युवती की मौत, 5 गंभीर

इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है, जिनमें भोपाल, उज्जैन समेत आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी , विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, और पांढुर्णा, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में आंधी-तूफान की संभावना बन रही है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश तो कही भीषण गर्मी का अलर्ट, जान लें आपके शहर का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो