मौसम विभाग के अनुसार, अभी 24 से 48 घंटों तक इन सिस्टमों के प्रभाव के चलते प्रदेश के बड़े क्षेत्र पर आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है।लेकिन, जैसे जैसे मौसम साफ हो रहा है गर्मी का प्रभाव भी दिखाई देना शुरू हो रहा है। ग्वालियर में बीते 24 घंटे में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, इसी तरह शहडोल और जबलपुर संभाग में भी मौसम साफ होने से तेज गर्मी शुरू हो गई है। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में फिलहाल मौसम साफ नजर आ रहा है, जिससे यहां सूरज अब चढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें- एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह खजुराहो सबसे गर्म
सोमवार को खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था, जबकि सतना और ग्वालियर में 40 डिग्री तापमान था, वहीं भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, उज्जैन में 37.8 डिग्री और जबलपुर में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया था. सुबह से सभी जगह अच्छी धूप खिली रहती है, लेकिन दोपहर से लेकर शाम के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिलता है, जिससे यहां आंधी तूफान की संभावना बनती है।
यह भी पढ़ें- स्कूल बस हादसे पर बड़ा एक्शन, RTO सस्पेंड, चालक और मालिक पर FIR, हादसे में युवती की मौत, 5 गंभीर इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है, जिनमें भोपाल, उज्जैन समेत आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी , विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, और पांढुर्णा, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में आंधी-तूफान की संभावना बन रही है।