scriptदरोगा जी ने वर्दी को कर दिया शर्मसार! स्टेशन पर रखी डस्टबिन में की पेशाब | MP News sub Inspector Urinated in dustbin kept in railway station | Patrika News
ग्वालियर

दरोगा जी ने वर्दी को कर दिया शर्मसार! स्टेशन पर रखी डस्टबिन में की पेशाब

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एक एएसआई की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जिसमें वह स्टेशन पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है।

ग्वालियरFeb 22, 2025 / 10:45 am

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) की शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। एसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एएसआई शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर टीसी ऑफिस के पास खुलेआम डस्टबिन में पेशाब करता दिखाई दे रहा है। टीसी ऑफिस के स्टाफ ने उसकी इस हरकत को लिए रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने एक नहीं सुनी।
हालांकि, एएसआई की हरकत सामने आने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

दरअसल, वर्दी को शर्मसार करने वाला एएसआई का नाम महेन्द्र सिंह बंजारा बताया गया है। कुछ दिन पहले ही महेन्द्र सिंह का गुना से तबादला हुआ है। इन दिनों पोस्टिंग पुलिस लाइन में है। टीसी ऑफिस स्टाफ के मुताबिक एएसआई महेन्द्र सिंह रात करीब 1:30-2 बजे रात के बीच स्टेशन पर आया था। जिसके कुछ देर बाद टीसी ऑफिस के पास पहुंच गया। यहां टेबिल पर पीने का पानी रखा था। उसके बाजू में डस्टबिन थी। महेन्द्र सिंह ने वहीं पेशाब कर दी। ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने देखा तो हल्ला मचाकर एसआई को पेशाब करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन महेन्द्र सिंह ने अनसुना कर दिया। उसकी हरकत का लोगों ने वीडियो बना लिया।

शर्मनाक हरकत के बाद दिखाई हेकड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एएसआई महेन्द्र सिंह नशे में था। दीवार का सहारा लेकर किसी तरह खुद को संभाल रहा था। सरेआम रेलवे स्टेशन पर तमाम लोगों के सामने पेशाब करने पर उसे लोगों ने फटकारा तो गलती मानने की बजाए एएसआई सिंह ने वर्दी की हेकड़ी भी दिखाने की कोशिश की।

इस पूरे मामले पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि अभद्र हरकत करने वाला एएसआई महेन्द्र सिंह बंजारा पुलिस लाइन ग्वालियर में पदस्थ है। उसे सस्पेंड किया है।

Hindi News / Gwalior / दरोगा जी ने वर्दी को कर दिया शर्मसार! स्टेशन पर रखी डस्टबिन में की पेशाब

ट्रेंडिंग वीडियो